राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने है. दोनों पार्टियों में इस मुद्दे पर पहले ही जुबानी जंग चल रही थी, लेकिन अब वीडियो वॉर छिड़ गई है. सोमवार को बीजेपी ने इस पर एक वीडियो जारी किया था, अब मंगलवार को भी एक वीडियो जारी कर सीधा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है.
बीजेपी द्वारा जारी वीडियो में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी राफेल विमान के दाम हर बार अलग-अलग बता रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल गांधी ने लोकसभा में यूपीए सरकार के समय हुई डील के मुताबिक राफेल विमान का दाम 520 करोड़ रुपए था.
लेकिन उसके बाद अन्य जगहों पर राहुल कभी विमान का दाम 540 करोड़ तो कभी 526 करोड़ बताते हैं. अब इसी मुद्दे पर बीजेपी राहुल को घेर रही है. जारी वीडियो में कैप्शन लिखा गया है कि Rafale विमान एक, दाम अनेक.
Rafale विमान एक, दाम अनेक। pic.twitter.com/bbbwN0ExNt
— BJP (@BJP4India) August 14, 2018
बता दें कि सोमवार को जारी एक वीडियो में अभिनेत्री पल्लवी जोशी राफेल डील के बारे में समझा रही हैं. इस वीडियो को बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था. वीडियो में कहा गया है कि मोदी सरकार ने जो राफेल डील की है, उसमें अच्छी टेक्नोलॉजी के अलावा कई पार्ट्स भारत में ही बनेंगे. इतना सबकुछ होने के बाद भी सरकार ने नई डील में करीब साढ़े 12 हज़ार करोड़ रुपयों की बचत की है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील के मुद्दे पर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साध चुके हैं. राहुल ने हाल ही में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री पर देश से झूठ बोलने का आरोप लगाया था.
कांग्रेस पार्टी राफेल डील के मामले को जाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) में भेजने की मांग कर रही है. इसको लेकर खुद यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने मोर्चा संभाला था. संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने इस मुद्दे पर संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन किया था, जिसमें सोनिया गांधी भी शामिल हुई थीं.