लखनऊ में शनिवार को आयोजित अल्पसंख्यक जागरुकता सम्मेलन मुलायम सिंह यादव ने अल्पसंख्यको संबोधित करते हुये कहा कि वो अल्पसंख्यको के हर हक के लिये लड़ेगे.
मुलायम सिंह यादव ने भाजपा से मुसलमानो के प्रति अपना नजरिया बदलने की बात कहते हुये कहा कि अयोध्या मुद्दा अब चल नहीं पायेगा साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग चार सौ मुसलमान नौजवानों को, जिन्हें आतंकवाद के नाम पर जबरदस्ती जेल में बंद किया था, उन्हें रिहा कर दिया गया है.
कांग्रेस पर भी बरसते हुये सपा मुखिया ने कहा कि या तो केन्द्र सरकार को सच्चर कमेटी की सिफारिशे लागू करना होगा या जाना होगा. सम्मेलन मे आये उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्रियो को मुलायम सिंह यादव ने घोषणापत्र को ढाई साल के अंदर ही लागू करने की हिदायत दी.