पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को शांति के संदेश के तौर पर शुक्रवार को भारत वापस भेजने का ऐलान कर दिया. पाक पीएम के इस ऐलान के बाद बुधवार से अभिनंदन के सकुशल वतन वापसी का आस लगाए बैठ देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन इस दौर में अभिनंदन की वापसी का राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ भी मच गई है.
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट में लिखा, 'अभिनंदन का अभिनंदन पूरा देश करेगा अभिनंदन का वंदन पूरा देश करेगा अभिनंदन का अभिनंदन करना गौरव की बात है अभिनंदन की सकुशल वापसी मोदी जी का सभी मोर्चों पर सफल प्रयास का परिणाम है कूटनीति में समर भूमि में पाक तुम मोदी जी से जीत नहीं सकते हो भारत माता और सेना की जय हो.'
अभिनंदन का अभिनंदन पूरा देश करेगा अभिनंदन का वंदन पूरा देश करेगा अभिनंदन का अभिनंदन करना गौरव की बात है अभिनंदन की सकुशल वापसी मोदी जी का सभी मोर्चों पर सफल प्रयास का परिणाम है कूटनीति में समर भूमि में पाक तुम मोदी जी से जीत नहीं सकते हो भारत माता और सेना की जय हो pic.twitter.com/UzuAs6rJxN
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 28, 2019
यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद कर्नाटक बीजेपी की नेता शोभा करंदलाजे ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत की बड़ी कूटनितिक जीत!! पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को कल वापस कर रहा है, उन्हें (पाकिस्तान) अपना चेहरा बचाने के लिए 'शांति संदेश' का कार्ड दोहराने दें. लेकिन हम जानते हैं कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक दबाव में झुक गया. यह भारत सरकार और हमारे सैन्य बलों की जीत है.
Huge strategic Win for India!!
Pakistan to return wing commander #Abhinandan tomorrow, let they save their face by repeating "Peace gesture" card.
But we know Pak buckled for international diplomatic pressure, this is the victory of GOI, our armed forces.#WelcomeBackAbhinandan pic.twitter.com/vHzBU4vkKm
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) February 28, 2019
इसके अलावा बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार वितरण के अवसर पर पीएम मोदी कह रहे हैं कि अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया. अभी रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी. प्रधानमंत्री का यह वीडियो खूब साझा किया जा रहा है.
अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया।
अभी रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi pic.twitter.com/Gn8a1JsBgX
— BJP (@BJP4India) February 28, 2019
उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी के पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने की कोशिश की, लेकिन भारत के एयफोर्स ने उनके फाइटर जेट खदेड़ दिए. लेकिन इस जवाबी हमले में भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 विमान ध्वस्त हो गया जबकि विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने कब्जे में ले लिया. इस खबर के बाद पूरे देश में विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के लिए प्रार्थनाएं होने लगीं.