समाजवादी पार्टी में जो कुछ चल रहा है वो दो पीढ़ियों का टकराव का असर है, ये कहना जेडीयू नेता केसी त्यागी का है. त्यागी से 'आज तक' संवाददाता ने सपा में संग्राम को लेकर खास बातचीत की.
सवाल- समाजवादी पार्टी में जो घमासान मचा है, उसको आप किस ढंग से देखते हैं?
केसी त्यागी- समाजवादी पार्टी में घमासान मचा है, वह बहुत तकलीफदेय है, क्योंकि मैं समाजवादी हूं. समाजवादियों के बारे में यह अक्सर कहा जाता है कि यह लोग इकट्ठे होकर काम नहीं कर सकते हैं.
सवाल- अपनी जगह कौन सही और कौन ठीक है, मुलायम सिंह या अखिलेश यादव?
केसी त्यागी- यह पीढ़ियों का टकराव है. मुलायम सिंह अपने समय के आंदोलन के नेता रहे हैं. मुलायम सिंह के त्याग से पार्टी बनी है. समाज में जो अंतर्विरोध पैदा हुए हैं, हो सकता है कि उस समय के अंतर्विरोधों से मेल ना खाते हो. मुलायम सिंह बड़े हैं, हम सबको उनका आदर करना चाहिए. चाहे अखिलेश ही क्यों न हो. सबको उनका सम्मान करना चाहिए.
सवाल- त्यागी जी आप किसके साथ जाएंगे? अगर समाजवादी पार्टी में टूट होती है. आप मुलायम सिंह का साथ देंगे या अखिलेश यादव का?
केसी त्यागी- मैं ऐसे किसी लम्हे की कल्पना नहीं करता हूं. जब-जब समाजवादी पार्टी टूटे.
सवाल- इससे किसका फायदा होगा, जो घमासान मचा है?
केसी त्यागी- इससे सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी प्रभावित होगी, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में कई बार बीजेपी की पहले भी बढ़त रोक चुकी है.
सवाल- अगर पार्टी टूटती है तो आप किसके साथ जाएंगे? मुलायम सिंह के साथ या अखिलेश यादव के साथ?
केसी त्यागी- पार्टी में एकता रहनी चाहिए. हम लोग एकता के पक्षधर हैं. मुलायम सिंह ने पार्टी को बनाने में बहुत संघर्ष किया है.