scorecardresearch
 

उपचुनावः 5 विधानसभा सीटों के लिए BJP ने घोषित किए उम्मीदवार

बीजेपी ने बियूराम वाहगे और कारदू नीकयोर को अरूणाचल प्रदेश में पक्के कसांग और लीकाबाली सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Advertisement
X
बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार
बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार

Advertisement

बीजेपी ने 21 दिसंबर को पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. उत्तर प्रदेश में सिकंदरा से पार्टी ने मथुरा पाल के बेटे अजित पाल को उम्मीदवार बनाया है. मथुरा पाल के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव कराया जा रहा है.

बीजेपी ने बियूराम वाहगे और कारदू नीकयोर को अरूणाचल प्रदेश में पक्के कसांग और लीकाबाली सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी के एक बयान के मुताबिक, तमिलनाडु की आर. के नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कारू नागार्जुन को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता इस सीट का प्रतिनिधित्व करती थीं. वहीं पश्चिम बंगाल में सबांग सीट से अंतरा भट्टाचार्य को प्रत्याशी बनाया गया है.

इससे पहले तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK और मुख्य विपक्षी दल DMK के उम्मीदवारों ने आर.के. नगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे.

Advertisement

जहां AIADMK के उम्मीदवार पूर्व मंत्री ई. मधुसूदनन हैं वहीं DMK के उम्मीदवार मारुधु गणेश हैं. AIADMK के एक गुट के नेता टी.टी.वी. दिनाकरन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दायर किया. बता दें कि आर.के. नगर सीट 5 दिसंबर 2016 को मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से खाली है.

Advertisement
Advertisement