मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब अपने ही किसानों के लिए न्याय की मांग के लिए 24 घंटे से अधिक समय तक भूख हड़ताल की थी. वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार से कैबिनेट मंत्री ने पुलिस की गोलीबारी का बचाव किया.
उत्तर प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, 'जब मैं मंदसौर की घटना से दुखी हूं लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि पुलिस केवल अपना काम कर रही थी किसी को भी कानून को अपने हाथों मे लेने का हक नहीं है'.
पुलिस ने किया अपना काम
बाघेल की यह प्रतिक्रया उस समय आई हैं जब मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री खुद ही किसानों पर हुई गोलीबारी का मुद्दा लड़ रहे हैं. पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई गोलीबारी में पांच लोग मारे गए थे. जिसका देश भर मे राजनीतिक दलों नें कड़ा विरोध किया था.
बघेल इस समय बंगाल के राजनीतिक दौरे पर थे जहां उन्होंने दलित परिवारों के साथ दोपहर का भोजन किया.
लोगों पर कुछ भी जबरन थोपना नही चाहिए
उन्होंने दार्जिलिंग की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, जैसा कि दार्जिलिंग में बंगाली भाषा को अनिवार्य करने के बाद हुई घटनाओं के लिए मेरा मानना है कि लोगों पर कुछ भी जबरन थोपना नहीं चाहिए. सरकार को लोगों को वह देना चाहिए जो वे चाहते हैं. राज्य प्रशासन पर मेरे अनुसार ममता बनर्जी अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रही हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वे 5 वर्षों में वह करेंगीं, जो 30 वर्षों में सीपीआईएम सरकार नहीं कर सकती.
भ्रष्ट अधिकारियों हो कार्रवाई
गरीब लोगों ने अपनी दैनिक कमाई को इन निवेश योजनाओं में डाल दिया है ताकि उम्मीद की जा सके कि वे अपने बुढ़ापे में बेहतर जीवन और उनके बच्चे बेहतर होंगे. भ्रष्ट अधिकारियों ने उन्हें वंचित किया है, उन्हें न केवल पकड़ा जाना चाहिए बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि दार्जिलिंग में दंगों के पीछे भाजपा का हाथ है. इस टिप्पणी देते हुए बघेल ने कहा कि ममता बनर्जी घटना के लिए भाजपा को जिम्मेवार बताती हैं. अगर बारिश कम होती है, तो भाजपा की गलती है यदि बारिश ज्यादा होती है तो भाजपा की गलती है वह अपनी असफलता को ढंकने के लिए भाजपा के नाम का इस्तेमाल करती हैं.