scorecardresearch
 

बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान NRC और 370 पर अभियान चलाएगी बीजेपी

लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद से ही पश्चिम बंगाल बीजेपी का उत्साह बढ़ा हुआ है. आत्मविश्वास से भरपूर बीजेपी बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियों में जुटी हुई है. राम नाम के सहारे सियासत की हर वैतरिणी पार करने में माहिर भगवा पार्टी ने तय किया है कि पश्चिम बंगाल में वह दुर्गा पूजा के सहारे लोगों के दिल जीतेगी.

Advertisement
X
पिछले दिनों ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी (फाइल फोटो-PTI)
पिछले दिनों ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • दुर्गा पूजा के साथ ही बीजेपी अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी
  • बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारी में  जुटी है बीजेपी

लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद से ही पश्चिम बंगाल बीजेपी का उत्साह बढ़ा हुआ है. आत्मविश्वास से भरपूर बीजेपी बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के लिए तैयारियों में जुटी हुई है.

राम नाम के सहारे सियासत की हर वैतरिणी पार करने में माहिर भगवा पार्टी ने तय किया है कि पश्चिम बंगाल में वह दुर्गा पूजा के सहारे लोगों के दिल जीतेगी.

दुर्गा पूजा की शुरुआत के साथ ही पार्टी अपना प्रचार अभियान शुरू करेगी. 27 सितंबर को बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचेंगे और कश्मीर के बारे में विशेष प्रावधान करने वाले अनुच्छेद 370 के खात्मे को लेकर एक सभा को संबोधित करेंगे.

महिला मोर्चा संभालेगा कमान

Advertisement

इसके अलावा नड्डा सियासी हिंसा में मारे गए ​बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम तर्पण कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा बीजेपी के महिला मोर्चा की ओर से भी राज्य में जोरशोर से दुर्गा पूजा मनाई जाएगी.

बड़ी संख्या में पार्टी की महिला कार्यकर्ता गंगा नदी के किनारे एकत्र होंगी और प्रभात फेरी निकाली जाएगी. ये महिला कार्यकर्ता लोगों को कश्मीर से 370 हटाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने जैसे मसलों पर लोगों को जागरूक करेंगी.

दुर्गा पूजा को देखते हुए बीजेपी ने बंगाल में लोकसभा क्षेत्रों के हिसाब से पूजा कमेटियां बनाई हैं जो इन क्षेत्रों का प्रबंधन देखेंगी. प्रत्येक कमेटी में एक सांसद, एक प्रदेश प्रतिनिधि और एक जिला प्रतिनिधि होगा. वे जिस क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उसे लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे और लोगों को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआसी) और प्रस्तावित नागरिकता संशोधन कानून विधेयक के बारे में जागरूक करेंगे.

ममता NRC के विरोध में

हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उनसे कहा था कि असम में एनआसी लागू करने के दौरान राज्य के बांग्ला भाषी नागरिकों समेत देश के प्रामाणिक नागरिकों को ना​गरिकता सूची से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. वापस कोलकाता लौटकर ममता ने बंगाल के लोगों को आश्वासन दिया कि एनआरसी को बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा.

Advertisement

ममता ने कहा, “आप (बंगाल के लोगों) को हाथ लगाने से पहले उन्हें मुझसे निपटना होगा.” हालांकि, हाल ही में अमित शाह ने रांची में कहा था कि एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा.

अमित शाह भी करेंगे सभा

गृह मंत्री अमित शाह खुद 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में होंगे और कोलकाता के नेताजी स्टैडियम में 35 से 40 हजार की भीड़ को एनआरसी और नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दे पर संबोधित करेंगे.

इसके बाद शाम को अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और राज्य में चुनावी योजनाओं पर चर्चा करेंगे. अंत में वे कोलकाता के कुछ पूजा पांडालों का उद्घाटन करेंगे.

दुर्गा पूजा के अंतिम दिन यानी 8 अक्टूबर को दशमी के दिन बीजेपी की महिला कार्यकर्ता पारंपरिक सिंदूर खेला में हिस्सा लेंगी. वे पांडालों में चाय की स्टॉल लगाकर लोगों को मुफ्त में चाय पिलाएंगी और साथ साथ लोगों को अनुच्छेद 370 हटाने और एनआरसी लागू करने के बारे में बताया जाएगा.

Advertisement
Advertisement