scorecardresearch
 

केरल में BJP नेता ने किया 'अच्छे बीफ' दिलाने का वायदा

बीजेपी में योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर रोक लगा दी है और पुलिस ने ज्यादातर अवैध बूचड़खानें बंद करवा दिए हैं. वहीं गुजरात की बीजेपी सरकार ने गौकशी और गौ मांस रखने पर सख्त सजा देने वाला कानून पास कर दिया है. लेकिन दक्षिणी राज्य केरल में मल्लापुरम विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी के एक नेता ने मतदाताओं से वायदा किया है कि अगर वो चुनाव जीतते हैं तो जनता को 'अच्छे और साफ-सुथरे बीफ’मिलेंगे.

Advertisement
X
फोटो: ANI
फोटो: ANI

Advertisement

बीजेपी में योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर रोक लगा दी है और पुलिस ने ज्यादातर अवैध बूचड़खानें बंद करवा दिए हैं. वहीं गुजरात की बीजेपी सरकार ने गौकशी और गौ मांस रखने पर सख्त सजा देने वाला कानून पास कर दिया है. लेकिन दक्षिणी राज्य केरल में मल्लापुरम विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी के एक नेता ने मतदाताओं से वायदा किया है कि अगर वो चुनाव जीतते हैं तो जनता को 'अच्छे और साफ-सुथरे बीफ’मिलेंगे.

बीफ बैन पर पार्टी के अलग-अलग नेताओं के अलग-अलग स्टैंड ने इसे काफी पेचीदा बना दिया है. कुछ दिन पहले ही मणिपुर के बीजेपी नेता ने यह साफ किया था कि वहां बीफ बैन नहीं होगा.

मल्लापुरम में बीजेपी के उम्मीदवार एन श्रीप्रकाश ने कहा, 'मेरी तरफ से यह कोशिश होगी साफ-सुथरे बूचड़खाने अच्छी क्वालिटी का बीफ की सप्लाई सुनिश्चित हो.' आश्चर्य की बात तो यह है कि बीजेपी सदस्य ने कांग्रेस पर कई राज्यों में सत्ता में रहने के दौरान गोहत्या पर बैन लगाने का आरोप लगाया. श्रीप्रकाश ने कहा कि जिन राज्यों में गोहत्या पर रोक लगी है वहां बीफ खाना गैरकानूनी है.

Advertisement

यहां यह गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी को मिली भयंकर जीत के बाद योगी सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर रोक लगाने की मुहिम चलाई हुई है. बीजेपी शासित 5 और राज्यों ने यूपी के इस कदम को अपने राज्यों में भी लागू कर दिया है लेकिन जिन राज्यों में बीफ पर बैन नहीं है वहां बीजेपी के नेता इस मुद्दे को दरकिनार कर रहे हैं. केरल में गो मांस की बिक्री और उपभोग पर कोई रोक नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement