लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट के मामले में भाजपा पर देश का ध्यान बंटाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि मुख्य विपक्षी दल और इसके शीर्ष नेता बाबरी मस्जिद के ढहाये जाने के मामले में अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते.
लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट पर राज्यसभा में अल्पकालिक चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के अभिषेक सिंघवी ने कहा कि भाजपा तथा कुछ अन्य दल देवराह बाबा, गुलजारी लाल नंदा और रिपोर्ट लीकेज होने के मुद्दे उठाकर मामले को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि असली मुद्दा है कि बाबरी मस्जिद को किसने ढहाया और इसके लिए किस पर आरोप लगाया गया.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सस्ती राजनीति के कारण एक ऐसे मुद्दे को हवा देकर देश को विस्फोटक स्थिति तक पहुंचा दिया जो मुद्दा पिछले पांच सौ साल से सुप्त था. उन्होंने कहा कि भाजपा अब यह समझाने का प्रयास कर रही है कि अयोध्या में जो कुछ हुआ, वह स्वत: स्फूर्त था. उन्होंने कहा कि लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट ही नहीं उस समय की मीडिया खबरों से यह बात आसानी से साबित हो जायेगी कि कारसेवक बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए तमाम औजार लेकर अयोध्या गये थे.