scorecardresearch
 

क्या आरएसएस के पास ‘नमोनाइटिस’ का इलाज है?: कांग्रेस

नरेंद्र मोदी की बड़ी भूमिका को लेकर बीजेपी में कथित दरार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आश्चर्य जताया कि क्या आरएसएस ‘नमोनाइटिस’ का इलाज प्रदान कर सकती है.

Advertisement
X
रेणुका चौधरी
रेणुका चौधरी

नरेंद्र मोदी की बड़ी भूमिका को लेकर बीजेपी में कथित दरार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आश्चर्य जताया कि क्या आरएसएस ‘नमोनाइटिस’ का इलाज प्रदान कर सकती है.

Advertisement

स्वास्थ्य आधार पर लालकृष्ण आडवाणी जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा नहीं लेने के स्पष्ट संदर्भ में यह बात कही गई.

पार्टी ने यह भी चेतावनी दी कि मोदी के समर्थन में आडवाणी के आवास के बाहर प्रदर्शन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का नेतृत्व करने को कहा गया तो क्या स्थिति हो सकती है.

कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा, ‘आडवाणी के आवास के बाहर जो कुछ भी हुआ उससे हम सबको डरना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति जो वस्तुत: उस राजनीतिक दल का निर्माता है अगर उसे इस तरह के असभ्य व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है तो देश के सामने चेतावनी है कि उनके साथ क्या होने वाला है. वह हमें डराता है.’

Advertisement

गौरतलब है कि गोवा में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा नहीं लेने पर मोदी समर्थकों के एक समूह ने दिल्ली में 30 पृथ्वीराज रोड स्थित आडवाणी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. ऐसा कहा जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री को बड़ी भूमिका दिए जाने का आडवाणी विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘देश ने ट्रेलर देखा है. पूरी फिल्म देखी जानी बाकी है. सबसे वरिष्ठ नेताओं से ऐसा बर्ताव किया जा रहा है. राष्ट्र इन बातों को याद रखता है.’

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण नेताओं की अनुपस्थिति के लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए चौधरी ने शुक्रवार को कहा था, ‘नमोनाइटिस विषाणु गोवा में फैल रहा है.’ इस बैठक में मोदी को बड़ी भूमिका दिए जाने की उम्मीद है. मोदी को अपने समर्थकों के बीच ‘नमो’ के नाम से जाना जाता है.

पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘रेणुका को पूरे नंबर. बीजेपी नमोनाइटिस से पीड़ित है. संघ में कोई है जो इस बीमारी का इलाज कर सकता है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस को भी नमोनाइटिस से पीड़ित होने की आशंका है तो चौधरी ने कहा, ‘हम टेफ्लॉन कोटेड हैं.’

बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘मुझे नमोनिया नहीं है. मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. लेकिन गोवा नहीं जाने के अन्य कारण हो सकते हैं जिसके कारण मैं वहां नहीं गया हूं.’

Advertisement
Advertisement