सब्सिडी का पैसा सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में डाले जाने की योजना पर सियासत और गरमाती जा रही है. बीजेपी इस मामले को चुनाव आयोग के सामने उठाने जा रही है.
चुनाव आयोग से शिकायत करेगी बीजेपी
सरकार की कैश ट्रांसफर स्कीम के खिलाफ बीजेपी शुक्रवार को चुनाव आयोग के पास शिकायत करेगी. पार्टी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक दल मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपथ से मुलाकात करेगा.
बीजेपी ने बताया 'आचार संहिता का उल्लंघन'
बीजेपी चुनाव आयोग में पहले ही शिकायत कर चुकी है कि कैश स्कीम लागू करना चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन है, जिसका मकसद चुनावों में कांग्रेस को फायदा पहुंचाना है. अब देखना यह है कि क्या बीजेपी की दलीलें चुनाव आयोग के सामने टिक सकेंगी.