scorecardresearch
 

पंडित नेहरू की जयंती पर कांग्रेस के कार्यक्रम में PM मोदी को न्योता नहीं

सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद अब पंडित जवाहर लाल नेहरू की विरासत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जंड छिड़ गई है. प्रतीकों की राजनीति धीरे-धीरे ऐसी कड़वाहट में बदलती जा रही है, जिसमें राजनीति का सामान्य शिष्टाचार भी निभाया नहीं जा रहा. ना सत्ता पक्ष की तरफ से, ना विपक्ष की ओर से.

Advertisement
X
महात्मा गांधी के साथ पंडित नेहरू
महात्मा गांधी के साथ पंडित नेहरू

सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद अब पंडित जवाहर लाल नेहरू की विरासत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ गई है. प्रतीकों की राजनीति धीरे-धीरे ऐसी कड़वाहट में बदलती जा रही है, जिसमें राजनीति का सामान्य शिष्टाचार भी निभाया नहीं जा रहा. ना सत्ता पक्ष की तरफ से, ना विपक्ष की ओर से. पटेल, गांधी, नेहरू...कांग्रेस के योद्धाओं पर मोदी की नजर

Advertisement

दरअसल कांग्रेस ने पंडित नेहरू की 125वीं जयंती को भव्य पैमाने पर मनाने की तैयारी कर ली है. इसमें देश-दुनिया के तमाम बड़े नेताओं को बुलाया गया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'हमने न्योता नहीं भेजा है पर्यटक प्रधानमंत्री को, जो दस दिन के विदेश दौरे पर हैं. उन्हीं लोगों को न्योता दिया है जो वाकई में लोकतंत्र और पंडित नेहरू की विचारधारा में विश्वास रखते हैं.'

कांग्रेस करेगी 6 दिन का जलसा
नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर को पड़ता है लेकिन 13 नवंबर को तालकटोरा स्टेडियम में सोनिया राहुल की मौजूदगी में कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. 17 और 18 नवंबर को विज्ञान भवन में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें दुनिया भर के तमाम नेताओं को बुलाया गया है. कांग्रेस ने नेहरू इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के नाम से एक वेबसाइट भी लॉन्च की है. इसमें नेहरू की तारीफ वाले तमाम नेताओं के बयान होंगे, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement