विदर्भ राज्य के लिए मुंबई में विधान भवन पर प्रदर्शन, कांग्रेस-बीजेपी ने साथ-साथ शुरू किया जेल भरो आंदोलन. तेलंगाना के बाद अब विदर्भ की मांग भी जोर पकड़ने लगी है.
मुंबई में इस सिलसिले में बीजेपी और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता साथ-साथ नज़र आए. विदर्भ से ताल्लुक रखनेवाले बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मुंबई में विधान भवन पर प्रदर्शन किया और अलग राज्य की मांग पर दबाव बनाने के लिए जेल भरो आंदोलन भी शुरू किया.
महाराष्ट्र विधानसभा के अंदर और बाहर बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों ने अलग विदर्भ राज्य की मांग पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई विधायकों को हिरासत में लिया है.
कांग्रेस के विधायक जैनुद्दीन अंसारी ने कहा कि अगर उन्हें मजबूर किया गया तो वो तेलंगाना जैसा आंदोलन भी कर सकते हैं.