scorecardresearch
 

गोवा के जुआघरों पर बीजेपी व कांग्रेस आमने-सामने

गांधी जयंती पर गोवा के जुआघरों को बंद करने के मुद्दे पर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस में ठन गई है. कांग्रेस ने शनिवार को दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन राज्य में सभी जुआघर बंद करने का आह्वान किया है. गांधी जयंती के दिन शराब की दुकानें बंद कर दी जाती हैं और शराब परोसने पर प्रतिबंध होता है.

Advertisement
X

गांधी जयंती पर गोवा के जुआघरों को बंद करने के मुद्दे पर सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस में ठन गई है. कांग्रेस ने शनिवार को दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन राज्य में सभी जुआघर बंद करने का आह्वान किया है. गांधी जयंती के दिन शराब की दुकानें बंद कर दी जाती हैं और शराब परोसने पर प्रतिबंध होता है.

Advertisement

बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में सात सालों के शासन काल में (2005-12) कांग्रेस को कभी भी दो अक्टूबर के दिन जुआघर बंद करवाने का ख्याल क्यों नहीं आया. बीजेपी की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने बताया, 'जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब क्या जुआघर बंद करवाए गए थे.'

कांग्रेस प्रवक्ता एलेक्सो रेजीनाल्डो ने शनिवार को बीजेपी से शहर में स्थित पांच जुआघरों और तटीय इलाके में स्थित दर्जन भर जुआघरों को गांधी जयंती के दिन बंद करवाने के लिए कहा. रेजीनाल्डो ने कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'बीजेपी ने भी एक दफा जुआघरों का विरोध किया था और अब यह जुआघर की सबसे बड़ी समर्थक बन गई है. महात्मा गांधी के सम्मान में दो अक्टूबर को बार की तरह जुआघर भी बंद किए जाने चाहिए.'

Advertisement

जब बीजेपी राज्य में विपक्षी पार्टी थी, तब इसने कांग्रेस सरकार पर राज्य में जुआघर संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. यहां तक कि बीजेपी ने सभी जुआघरों को मांडवी नदी में बहा देने की धमकी भी दी थी.

विपक्ष और नागरिक समाज ने बीजेपी पर जुआघर कारोबारियों से साठगांठ करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को अपने वादे पर कायम रखते हुए जुआघर उद्योग को बंद करवाना चाहिए.

रेजीनाल्डो ने कहा, 'अब बीजेपी क्यों ठंडी पड़ रही है. इसने तो जुआघरों को गोवा से उखाड़ फेंकने का वादा किया था, लेकिन साल की शुरुआत में ही इसने एक और नए जुआघर को संचालन की अनुमति दे दी.'

Advertisement
Advertisement