लोकसभा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध कर राहुल गांधी चौतरफा जवाबों से घिर गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनको जवाब दिया है. सिंह ने उन्हें झूठा बताया, स्वराज ने उनकी सूचना के स्रोत पर सवाल किया तो जेटली ने एक पोस्ट लिखकर उनकी जानकारी को ही कठघरे में डाल दिया.
मनमर्जी से यकीन बनाते हैं राहुल गांधी
जेटली ने लिखा कि राहुल कितना जानते हैं और वह कब जानेंगे? उन्होंने लिखा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वरिष्ठ मंत्रियों से राय
नहीं लेते . राहुल का यकीन है कि पाकिस्तान पर नीतियों के लिए पीएम ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से राय नहीं ली, नागा शांति समझौते से गृह मंत्री राजनाथ सिंह नावाकिफ थे
और मुझे बजट के प्रस्तावों के बारे में पता नहीं था. क्या लगता है उनको?
बीजेपी और सरकार दोनों का नेतृत्व करते हैं पीएम मोदी
जेटली ने लिखा कि लगातार प्रौढ़ हो रहे युवक से परिपक्वता के एक स्तर की उम्मीद होती है. राहुल गांधी को जब मैं सुनता हूं तो सोचता हूं कि वह कितना जानते हैं या कब वह
चीजों को जान पाएंगे. जेटली ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी के सर्वमान्य नेता हैं. वह खुद भी बेहद मेहनत करते हैं और अपनी टीम को भी इसके लिए
लगातार प्रेरित करते रहते हैं. कांग्रेस में ऐसी परंपरा कभी नहीं रही. इसलिए राहुल भटक जाते हैं .
विदेश मंत्री बोलीं- राहुल को जानकारी नहीं
पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे पर राहुल गांधी के सवाल उठाने को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी जानकारी का अभाव बताया है. स्वराज ने कहा कि अगर मैं वहां होती
तो राहुल को जवाब देती. जब हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से बातचीत की उसके फौरन बाद फोन पर मुझसे राय ली. लाहौर जाने से पहले
इसके बारे में उन्होंने मुझसे चर्चा की. मैंने कहा था कि यह आउट ऑफ बॉक्स कदम होगा, लेकिन उन्हें लाहौर जाना चाहिए. स्वराज ने कहा कि राहुल को गलत बातें नहीं
बोलनी चाहिए.
राहुल के बयान झूठे और तथ्यहीनWhen PM spoke to PM Sharif, he had called me after that to ask my opinion on him going to Lahore: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/wy4LOKGDbw
— ANI (@ANI_news) March 2, 2016
Shri Rahul Gandhi's statement on Naga Peace accord in Lok Sabha today is completely false and baseless.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) March 2, 2016
I had several rounds of consultations with the PM on Naga peace process. I strongly condemn Shri Rahul Gandhi's attempt to mislead the House
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) March 2, 2016