scorecardresearch
 

BJP का जायसवाल पर पलटवार- आपके राहुल गांधी भी तो बावले हुए

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेता और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि उनका बयान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सटीक बैठता है कि लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए बावले होकर घूम रहे हैं और ब्रह्मचर्य का पालन भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेता और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि उनका बयान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सटीक बैठता है कि लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए बावले होकर घूम रहे हैं और ब्रह्मचर्य का पालन भी कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल का बयान अपने दल के नेताओं पर ही सटीक बैठता है.

Advertisement

मिश्र ने कहा, 'जायसवाल कहते हैं कि लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए देश भर में घूमते हैं, तो राहुल गांधी देश भर में ही नहीं गांव-गांव और गलियों-गलियों में भी घूमते हैं और दलितों के यहां खाने का नाटक भी करते हैं. वह किसलिए करते हैं और क्यों करते हैं यह भी जायसवाल को स्पष्ट करना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि यदि राहुल, सोनिया प्रधानमंत्री बनाते हैं, तो मनमोहन सिंह की अपनी क्या मेरिट है? उन्हें पहले से ही जनता रिमोट कंट्रोल से चलने वाला मानती है.

मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए लोग ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं, तो राहुल गांधी के बारे में जायसवाल की क्या राय है?

उल्लेखनीय है कि जायसवाल ने भारतीय मजदूर संगठन के 30वें प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए बावले होकर पूरे देश में घूम रहे हैं और ब्रह्मचर्य का पालन भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement