scorecardresearch
 

दिग्विजय सिंह के ट्वीट से तिलमिलाई बीजेपी, साथी शिवसेना ने कहा-देशहित में जुबान पर लगाएं लगाम

अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाले दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख डाला कि पूरी बीजेपी तमतमा गई. उन्होंने बीजेपी पर दंगों की साजिश करने का आरोप लगाया. फिर क्या था, दिनभर बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह को जमकर भला-बुरा कहा.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाले दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख डाला कि पूरी बीजेपी तमतमा गई. उन्होंने बीजेपी पर दंगों की साजिश करने का आरोप लगाया. फिर क्या था, दिनभर बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह को जमकर भला-बुरा कहा. किसी ने उनपर पाकिस्तान की भाषा में बोलने का आरोप लगाया तो किसी ने उन्हें देशहित में चुप रहने की सलाह दी.

Advertisement

बयानबाजी की ये बीमारी दिग्विजय सिंह और बीजेपी तक सीमित नहीं रही. इस सियासी दंगल में जेडीयू और शिवसेना भी कूदे. जेडीयू ने दिग्विजय सिंह का दामन थामा तो शिवसेना ने अपने साथी का साथ दिया.

दंगा करा रही है बीजेपी
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बिहार में पिछले 2 महीनों में 6 सांप्रदायिक हिंसा हुई. किश्तवाड़ और राजस्थान के टोंक में भी सांप्रदायिक हिंसा हुई है. मैंने पहले भी कहा था कि बीजेपी गैर-बीजेपी शासित राज्यों को निशाना बनाएगी.'

दिग्विजय पर बीजेपी का पलटवार
इसके जवाब में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'दिग्विजय सिंह गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के लिए जाने जाते हैं. उनका ताजा बयान निंदनीय हैं. कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि क्या दिग्विजय सिंह का यह बयान पार्टी की आधिकारिक लाइन है.' इसके बाद हमला पार्टी के राज्यसभा सांसद बलबीर पुंज ने बोला. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर पाकिस्तान की भाषा में बोलने का आरोप लगाया. बलबीर पुंज ने कहा, 'जब भी आतंकवाद या फिर दंगे का मुद्दा सामने आता है तो दिग्विजय सिंह पाकिस्तान की भाषा में क्यों बोलने लगते हैं.'

Advertisement

देशहित में जुबान पर लगाम लगाएं दिग्विजय सिंह
हमला बीजेपी पर हुआ तो साथी शिवसेना भी मैदान में दो-दो हाथ करने उतर आई. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'दिग्विजय सिंह का दिल पाकिस्तान के प्रति बहुत बड़ा है. चाहे पाकिस्तान भारत के खिलाफ कुछ भी कर ले पर उनका हाथ दोस्ती के लिए ही बढ़ता है. मेरी उनसे गुजारिश है कि देशहित में वे अपनी जुबान पर ताला लगाएं. हमने पहले एक बार उन्हें भोंपू कहा था क्योंकि वे ऐसी ही हरकतें करते हैं.'

अपने बयान पर कायम हैं दिग्विजय सिंह
इन सियासी हमलों से दिग्विजय सिंह बौखलाए नहीं. मीडिया के सामने आए और ताल ठोककर बयान पर कायम रहने की बात कही. उन्होंने कहा, 'इसमें कुछ नया कहां है. बीजेपी पहले से ऐसा करती रही है. इनकी सोच ही सांप्रदायिक है और राजनीति भी इसपर ही चलती है. आडवाणी की रथयात्रा के दौरान भी देशभर में दंगे हुए थे.'

जेडीयू बोली, बीजेपी तो पहले से ही ऐसी है
मामला सांप्रदायिकता और बीजेपी से जुड़ा था तो खुद को सेकुलर बताने वाली जेडीयू कैसे पीछे रहती. मीडिया ने जैसे ही सवाल पूछा तो पार्टी के नेता ने कांग्रेस महासचिव की हां में हां मिला दी. जेडीयू बोली, 'यह सच है. बीजेपी जब भी सत्ता से बाहर रही है तो ऐसे हथकंडे अपनाती रही है. उन्हें इसके लिए जाना जाता है.'

Advertisement
Advertisement