पश्चिम बंगाल में नन के साथ गैंगरेप की तमाम राजनीतिक दलों ने निंदा की है. भारतीय जनता पार्टी ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है, वहीं कांग्रेस ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
चाको ने कहा, 'दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. सरकारें स्थिति की गंभीरता के अनुसार काम नहीं कर रहीं. उनकी खामियां साफ जाहिर हैं. यह इसका सबसे दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा है.' उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार असामाजिक तत्वों को फौरन पकड़ा जाना चाहिए और बिना समय गंवाए जांच कराके दोषियों को सजा दी जानी चाहिए.
गौरतलब है कि शुक्रवार को नदिया जिले के एक कॉन्वेंट स्कूल में 72 साल की एक नन के साथ कथित तौर पर डकैतों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे स्कूल के ही कुछ पुराने कर्मचारियों का हाथ है. पुलिस के मुताबिक इस घटना को बदले की भावना से अंजाम दिया गया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
-भाषा से इनपुट