विपक्ष के हमलों से अविचलित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोयला घोटाला मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की बीजेपी की मांग को खारिज कर दिया.
कांग्रेस कोर समूह की बैठक के बाद जब संवाददाताओं ने सोनिया से इस बाबत सवाल किया तो उनका कहना था, 'उन्हें मांग करने दीजिए.' सुबह कोयला घोटाले और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर जब दोनों सदनों की बैठक लगभग एक घंटे के लिए स्थगित की गई तो तत्काल कोर समूह की बैठक बुलाई गई.
कोयला घोटाले के मुद्दे पर विपक्ष ने नए सिरे से हमला बोलने और प्रधानमंत्री को निशाना बनाने के परिप्रेक्ष्य में कोर समूह की बैठक में जवाबी रणनीति को लेकर चर्चा की गई बैठक में संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने भी शिरकत की.
सरकार पर दबाव बढाते हुए बीजेपी ने आज कोयला घोटाले के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की. सोनिया ने सोमवार को ही संकेत दे दिया था कि विपक्ष के आरोपों पर कांग्रेस आक्रामक जवाब देगी.
बीजेपी ने मांगा पीएम का इस्तीफा
कोयला घोटाला और 2जी पर जेपीसी की रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) बेहद नाराज है. मुख्य विपक्षी पार्टी ने सरकार पर हमला तेज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगा है. इसके साथ कोयला घोटाला पर सीबीआई रिपोर्ट में हस्तक्षेप के मामले पर कानून मंत्री अश्विनी कुमार को तुरंत पद से हटाए जाने की मांग की है.
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि आज लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. जिसमें इन मुद्दों पर चर्चा हुई.
बीजेपी ने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि अगर अश्विनी कुमार को कानून मंत्री के पद से नहीं हटाया गया तो संसद का बजट सत्र सुचारू ढंग से नहीं चल पाएगा.
इस बीच सरकार ने बीजेपी की मांगों का खारिज कर दिया है. संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है.
कमलनाथ ने कहा, 'पिछले 9 सालों में बीजेपी ने कई बार प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगा है. यह राजनीति में होता है. पीएम के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता.'
यूपीए सरकार और सीबीआई पर जोरदार हमला करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'अश्विनी कुमार और प्रधानमंत्री कार्यालय पूरी तरह से घोटाले में शामिल हैं. सवाल यह उठता है कि सीबीआई को कब से कानून मंत्री के रूप में एक अंग्रेजी ट्यूटर की जरूरत हो गई है? रिपोर्ट को किसी भी मंत्री के साथ साझा नहीं करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सीबीआई ने ऐसा किया.'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री कार्यालय भी 2 जी घोटाले में शामिल रहा है. आज हमने फैसला किया है कि पीएम मनमोहन सिंह को इस्तीफा देना चाहिए और कानून मंत्री अश्विनी कुमार को बर्खास्त किया जाना चाहिए. हमारी पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है. हम फिर से इस मुद्दे को उठाएंगे.'
बीजेपी इस बात से भी नाराज है कि 2जी मामले पर जेपीसी की रिपोर्ट में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम क्यों हैं. इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने कोलगेट और 2जी मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल स्थगित करने के लिए नोटिस दिया था.