scorecardresearch
 

सिर्फ नेता ही नहीं मार्गदर्शक भी हैं आडवाणी: राजनाथ

भाजपा ने इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को संगठन में निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस तरह की अटकलों को काल्पनिक और बेबुनियाद करार दिया.

Advertisement
X

भाजपा ने इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को संगठन में निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस तरह की अटकलों को काल्पनिक और बेबुनियाद करार दिया.

Advertisement

राजनाथ ने कोलकाता में इस तरह की खबरों को खारिज कर दिया कि नयी टीम के गठन में और अन्य मुद्दों पर वार्तालाप में आडवाणी की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उन्होंने कहा, ‘जहां तक आडवाणी जी की बात है, वह हमारी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. वह न सिर्फ हमारे नेता हैं बल्कि हमारे मार्गदर्शक भी हैं.’ राजनाथ ने कहा, ‘और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि भाजपा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में आडवाणी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. इसलिए आडवाणी जी को फैसले लेने से अलग रखने की अफवाहें पूरी तरह से काल्पनिक और निराधार हैं.’

इन खबरों को खारिज करते हुए भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘इन खबरों का कोई आधार नहीं है. ये बेबुनियाद हैं और सही नहीं हैं. पार्टी में किसी ने इस तरह का बयान नहीं दिया है.’ भाजपा से भी जनता के कुछ हद तक निराश होने संबंधी आडवाणी के बयान पर शाहनवाज ने कहा, ‘आडवाणी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. जब हमारी कोई उपलब्धि होती है तो वह हमारी पीठ थपथपाते हैं लेकिन वह हमारी कमजोरियों और कमियों की ओर भी इशारा करते हैं. हम इन पर काम करेंगे.’

Advertisement
Advertisement