पाकिस्तान से बातचीत फिर शुरू करने के भारत के फैसले से असहमति व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि ऐसा करने से प्रधानमंत्री का वह आश्वासन गलत साबित हो जाएगा जिसमें उन्होंने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन बंद करने के बाद ही उससे बातचीत करने की बात कही थी.
भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा ‘‘भाजपा भारत-पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय बातचीत के पक्ष में नहीं है. आतंकवाद की दीवार और पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को प्रायोजित किया जाना ही दोनों देशों के रिश्तों की राह में रोड़ा है.’’
उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मुख्य विपक्षी दल से वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करेगा तब तक उससे कोई बात नहीं की जाएगी.