scorecardresearch
 

उपचुनाव में करारी हार के बाद 'लव जेहाद' से बीजेपी का तौबा

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में बड़ी हार का सामना करने के बाद बीजेपी ने बुधवार को 'लव जेहाद' प्रचार से किनारा कर लिया. पार्टी को उत्तर प्रदेश में सबसे तगड़ा झटका लगा जहां उसे 11 में से आठ सीटें गंवानी पड़ी.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में बड़ी हार का सामना करने के बाद बीजेपी ने बुधवार को 'लव जेहाद' प्रचार से किनारा कर लिया. पार्टी को उत्तर प्रदेश में सबसे तगड़ा झटका लगा जहां उसे 11 में से आठ सीटें गंवानी पड़ी.

Advertisement

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'जहां तक लव जेहाद का सवाल है तो यह कुछ स्थानीय नेताओं ने उठाया था, लेकिन बीजेपी ने एक पार्टी के रूप में कभी इसे तवज्जो नहीं दी.' उनसे पूछा गया था कि क्या उपचुनाव के परिणाम इस बात को दर्शाते हैं कि लोगों ने पार्टी के विकास नारे से उसके सांसद योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए गए प्रचार अभियान को खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा कि पिछले महीने वृंदावन में बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा पारित प्रस्ताव में 'लव जेहाद' शामिल नहीं था.

Advertisement
Advertisement