scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के बाद भिखारी हो जाएंगे बंगाल के कांग्रेसी मंत्रीः ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल के कांग्रेसी मंत्री सड़क पर आ जाएंगे और उनकी हालत भिखारियों जैसी हो जाएगी.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल के कांग्रेसी मंत्री सड़क पर आ जाएंगे और उनकी हालत भिखारियों जैसी हो जाएगी.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा, ‘(बंगाल से) कांग्रेस के मंत्री हमेशा ही हमें बुरा कहते रहते हैं. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज वे जो मंत्री हैं, हमारे सहयोग की वजह से ही हैं.’ उन्होंने दावा किया, ‘सभी जानते हैं कि वे (कांग्रेस) अगला लोकसभा चुनाव हारने जा रहे हैं और उसके बाद वे भिखारी बन जाएंगे.’

उन्होंने कहा, ‘वह जनविरोधी नीतियां अपनाकर पूरे देश को बेचने की कोशिश कर रही है. वह खुदरा में एफडीआई लाई और उसने एलपीजी पर सब्सिडी वापस ले ली. उससे आम आदमी प्रभावित हुआ. इसलिए हमने अपना समर्थन वापस ले लिया.’

वहीं ममता बनर्जी की माने तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और कांग्रेस 'भाई' हैं और एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

Advertisement

ममता ने जोर देकर यह बात भी कही कि हर तबके को पसंद आने वाला व्यक्ति ही राष्ट्रीय नेता हो सकता है. मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर में एक पंचायत चुनाव रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी और कांग्रेस, दोनों भाई हैं. कांग्रेस और मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, ‘जब कभी चुनाव करीब आते हैं, कांग्रेस यह कहना शुरू कर देती है कि मुसलमानों को एकजुट हो जाना चाहिए क्योंकि नरेंद्र मोदी आ रहे हैं.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गुजरात दंगों के 10 साल हो गए हैं, पर कांग्रेस चुनावों से ठीक पहले दंगों का मुद्दा उठाती है. जब चुनाव नहीं होते तो वह इस मुद्दे को भूल जाती है.’ इससे पहले, नदिया जिले में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘कई राष्ट्रीय नेता हैं जो हर तबके के लोगों से प्रेम करते हैं न कि किसी खास तबके को. रामकृष्ण ने कहा था कि कुछ लोग माता को ‘मां’ कहते हैं जबकि कुछ लोग ‘अम्मा’ कहते हैं.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘साल 1905 में रविंद्रनाथ टैगोर ने हिंदू-मुस्लिम एकता का आह्वान किया था. आज रविंद्रनाथ और काजी नजरल इस्लाम रो रहे हैं.’ कांग्रेस के बारे में ममता ने कहा कि केंद्र ने राजीव और इंदिरा गांधी, जिनका वह आदर करती हैं, के नाम पर योजनाओं का नाम रखा है पर उन्होंने सवाल किया, ‘स्वामी विवेकानंद और काजी नजरल इस्लाम के नाम पर कितनी योजना का नाम रखा गया?’

Advertisement

ममता ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और खाद की कीमतें बार-बार बढ़ाने के बावजूद वोट मांगने में कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस इसलिए छोड़ी क्योंकि वह माकपा के हाथों बिक चुकी थी.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘चुनावों के दौरान बीजेपी वोट की खातिर हिंदुओं और मुसलमानों को सांप्रदायिक लाइन पर बांटती है.’ ममता ने दावा किया कि उनकी सरकार मुसलमानों के पिछड़ेपन को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में कोई राजनीतिक ताकत नहीं है पर ‘विनाशकारी मेल’ के तौर पर उसने माकपा और कांग्रेस से गठजोड़ कर रखा है.

माकपा पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, ‘माकपा पहले अदालत नहीं गई, पर उसने वोट जरूर मांगे. वे अब अदालत जा रहे हैं.’ वाम मोर्चा शासन के दौरान माकपा नेताओं पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि वह ऐसे नेताओं को जेल भेज चुकी होतीं, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Advertisement
Advertisement