हाई प्रोफाइल गुजरात चुनाव अभियान के बीच में ही बीजेपी दक्षिण में अपना आधार मजबूत करने की कोशिश शुरू करने जा रही है. कल यानी 2 नवंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में परिर्वतन यात्रा की शुरुआत करेंगे.
अमित शाह पूरे राज्य से 75 दिनों तक चलने वाली 'नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे. गौरतलब है कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश के बाद अगले साल कर्नाटक में ही चुनाव होने हैं. इस यात्रा का समापन 28 जनवरी को बेंगलुरु में होगा और समापन समारोह को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
पार्टी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे और वह यात्रा के दौरान पूरे राज्य में घूमकर कांग्रेस की सिद्धरमैया सरकार की विफलता को उजागर करेंगे. कर्नाटक में अगले साल की पहली तिमाही में चुनाव संभावित है. बीजेपी की इस परिवर्तन यात्रा के तहत राज्य की 224 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा और इसे एक तरह से राज्य में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत माना जा रहा है.
अमित शाह इस यात्रा को बेंगलुरु के इंटरनेशनल एग्जिबिशन सेंटर से हरी झंडी दिखाएंगे. बीजेपी दक्षिण के महत्वपूर्ण राज्य कर्नाटक में फिर से सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है. पार्टी की योजना गुरुवार को यात्रा की शुरुआत के अवसर पर करीब 1.5 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने की है.
योगी आदित्यनाथ सहित कई नेता शामिल होंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस यात्रा में बीजेपी के स्टार प्रचारक बन चुके यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. आदित्यनाथ 30 दिसंबर को चिकमगलरु में इस यात्रा में शामिल होंगे, जिसे सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर माना जाता है. यही नहीं कभी हिंदुत्व की फायरब्रांड नेता के रूप में ख्याति अर्जित करने वाली उमा भारती 20 नवंबर को बेलगावी में और उनकी सहयोगी साध्वी निरंजन ज्योति 11 दिसंबर को इस यात्रा में शामिल होंगी.
हिंदुत्व की पहचान बन चुके इन नेताओं के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कई अन्य केंद्रीय मंत्री अलग-अलग समय पर यात्रा में शामिल होंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी इस यात्रा में शामिल होंगे.