प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने कोकराझार और गुवाहाटी में रैलियों को संबोधित किया. कोकराझारा में पीएम ने कहा कि 'मेरी सरकार लोगों से किए वादे पूरे करने में जुटी है. यूपीए सरकार के अधूरे कामों की लंबी लिस्ट है.' प्रधानमंत्री ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए कामकाज पर सवाल खड़े किए और कहा कि हमारी सरकार सभी वादे पूरे करेगी.
मोदी पहले बोले- आपके सपने संजोने आया हूं
फिर रैली में ये वादे कर दिखाए सुनहरे सपने
गुवाहाटी रैली में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मंगलवार को असम में दो रैलियों को संबोधित किया. गुवाहाटी की रैली में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश का युवा रोजगार चाहता है इसलिए केंद्र की एनडीए सरकार विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
Youth of our nation want employment, that is why my Govt emphasizes on development: PM pic.twitter.com/ujnS7YPggE
— ANI (@ANI_news) January 19, 2016
पीएम मोदी ने कहा कि एक्ट ईस्ट नीति से इस पूरे क्षेत्र का विकास होगा. पीएम ने कहा कि उद्योगों के साथ-साथ कृषि के विकास पर भी सरकार पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि देश में दूसरी हरित क्रांति पूर्वी क्षेत्रों पर फोकस होगा और इस काम में असम की खास भूमिका होगी.
If second Green Revolution happens in India, it will begin in Assam: PM Narendra Modi.
— ANI (@ANI_news) January 19, 2016
इस साल असम में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम के इस दौरे को चुनावी बिगुल के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव से पहले बीजेपी को राज्य में बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट यानी बीपीएफ का साथ मिला है.
बीजेपी का मिशन असम
बीजेपी असम चुनावों से पहले यहां अपना पहला गठबंधन कर सकती है.
असम में बीजेपी हुई है मजबूत
126 सीटों वाली विधानसभा में BPF के 12 और बीजेपी के 5 विधायक हैं. हाल के दिनों में असम में बीजेपी मजबूत हुई है और इस बार चुनाव में पार्टी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती. यही वजह है कि हाल के दिनों में कई केंद्रीय मंत्रियों ने असम का दौरा किया है.
बीजेपी नेताओं का दावा है कि कांग्रेस , असम गण परिषद से लेकर तमाम दलों को छोड़कर जिस तरह लोग उनकी पार्टी में आ रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि भाजपा असम में मजबूत स्थिति में है. लेकिन कांग्रेस और एआईयूडीएफ का दावा है कि दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव में हार के अलावा देश के कई राज्यों मे छोटे-बड़े चुनावों के परिणामों से पता चलता है कि ‘मोदी मैजिक’ अब नहीं चलने वाला.
बांग्लादेशी घुसपैठ सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा
लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की एक रैली में मोदी ने कहा था कि 16 मई 2014 के बाद एक भी अवैध बांग्लादेशी नागरिक यहां की जमीन पर दिखाई नहीं देगा.
इससे पहले सोमवार प्रधानमंत्री सिक्किम के दौरे पर थे . उन्होंने सिक्किम को देश का पहला 100 फीसदी ऑर्गेनिक राज्य घोषित किया . राजधानी गंगटोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही मोदी ने राज्यों के कृषि मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस का भी उद्घाटन किया.
'दुनिया के तमाम देशों के लिए एक मॉडल स्टेट'
मोदी ने कहा कि सिक्किम दुनिया के तमाम देशों के लिए एक मॉडल स्टेट बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जब गांधी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई तो लोगों ने उसका विरोध किया, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और उसका नतीजा सभी के सामने है. गांधी मार्ग गंगटोक का लैंडमार्क बन गया है.
किसानों कामों के लिए हो एक पोर्टल
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास की नई ऊंचाइयां छूकर सिक्किम ने अपनी विशेष पहचान बनाई है. राज्य में ऐसे जिले या तालुकों का चयन किया जाए जहां जैविक खेती को बढ़ावा मिले.
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' ने किसानों को साहस दिया है. हमें ज्यादा से ज्यादा किसानों को इससे जोड़ना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि क्यों न देश के विकासशील किसानों के सारे कामों को एक ऑनलाइन पोर्टल पर लाया जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बारे में जान सकें.
रेल नेटवर्क से जोड़ने की भी योजना
सिक्किम के पाक्योंग में एक एयरपोर्ट बनाए जाने की योजना है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट 2017 में चालू हो जाएगा और यह भी कहा जा रहा है कि ये एयरपोर्ट क्षेत्र का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट होगा. इसके साथ ही राज्य को रेल नेटवर्क से जोड़ने की भी योजना है. सिक्किम रेल नेटवर्क से जुड़ने वाला नॉर्थ-ईस्ट का तीसरा राज्य होगा.