scorecardresearch
 

असम में PM का ऐलान- कर्बी-बोडो को ST दर्जा, दिल्ली पुलिस में होंगे नॉर्थ-ईस्ट के युवा

पीएम मोदी ने मंगलवार को असम के कोकराझार और गुवाहाटी  में रैलियों  को संबोधित किया. इस साल असम में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम के इस दौरे को चुनावी बिगुल के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी का असम दौरा
पीएम मोदी का असम दौरा

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने कोकराझार और गुवाहाटी में रैलियों को संबोधित किया. कोकराझारा में पीएम ने कहा कि 'मेरी सरकार लोगों से किए वादे पूरे करने में जुटी है. यूपीए सरकार के अधूरे कामों की लंबी लिस्ट है.' प्रधानमंत्री ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए कामकाज पर सवाल खड़े किए और कहा कि हमारी सरकार सभी वादे पूरे करेगी.

मोदी पहले बोले- आपके सपने संजोने आया हूं 

  • देश की तमाम समस्याओं का एक ही हल है- विकास. 12-15 साल में किए वादे पूरे नहीं किए गए.
  • मैं आज यहां आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास के लिए काम करने आया हूं. 
  • आपके सपने को संजोने के लिए मैं अपने आपको जोड़ने आया हूं, ताकि काम आगे बढ़ाया जा सके. 
  • आज मैं आप सबके बीच हूं. यह ऐसा दौर है जब एकता यहां के परिवेश में घुली हुई है.
  • अब इस दिल में आप ही समा गए हैं और इसलिए ये दिल भी खुल चुका है. हाथ भी खुल चुके हैं.
  • असम ने 10 साल तक प्रधानमंत्री दिया. 15 साल कुछ नहीं किया और अब 15 महीने का हिसाब मांग रहे हैं.

फिर रैली में ये वादे कर दिखाए सुनहरे सपने

Advertisement
  • दिल्ली पुलिस में उत्तर-पूर्व के युवकों की भर्ती की जाएगी. इसके निर्देश दे दिए गए हैं और प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
  • असम के कर्बी समुदाय के लोगों को ST का दर्जा दिया जाएगा. बोडो समुदाय को भी ST में शामिल किया जाएगा. 
  • हमारा फोकस एक्ट ईस्ट पर है और इस पूरे क्षेत्र को विकास की इस यात्रा में शामिल करना ही हमारा मकसद है. 
  • इस इलाके के विकास के लिए पहली जरूरत इंफ्रास्ट्रक्चर की है. इसीलिए हमारी सरकार एक्ट ईस्ट की नीति लाई है.
  • मेरा सपना है कि 2022 में जब देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा हो, हर गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचे.

गुवाहाटी रैली में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मंगलवार को असम में दो रैलियों को संबोधित किया. गुवाहाटी की रैली में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश का युवा रोजगार चाहता है इसलिए केंद्र की एनडीए सरकार विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि एक्ट ईस्ट नीति से इस पूरे क्षेत्र का विकास होगा. पीएम ने कहा कि उद्योगों के साथ-साथ कृषि के विकास पर भी सरकार पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि देश में दूसरी हरित क्रांति पूर्वी क्षेत्रों पर फोकस होगा और इस काम में असम की खास भूमिका होगी.

Advertisement

इस साल असम में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम के इस दौरे को चुनावी बिगुल के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव से पहले बीजेपी को राज्य में बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट यानी बीपीएफ का साथ मिला है.

बीजेपी का मिशन असम
बीजेपी असम चुनावों से पहले यहां अपना पहला गठबंधन कर सकती है.

असम में बीजेपी हुई है मजबूत
126 सीटों वाली विधानसभा में BPF के 12 और बीजेपी के 5 विधायक हैं. हाल के दिनों में असम में बीजेपी मजबूत हुई है और इस बार चुनाव में पार्टी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती. यही वजह है कि हाल के दिनों में कई केंद्रीय मंत्रियों ने असम का दौरा किया है.

बीजेपी नेताओं का दावा है कि कांग्रेस , असम गण परिषद से लेकर तमाम दलों को छोड़कर जिस तरह लोग उनकी पार्टी में आ रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि भाजपा असम में मजबूत स्थिति में है. लेकिन कांग्रेस और एआईयूडीएफ का दावा है कि दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव में हार के अलावा देश के कई राज्यों मे छोटे-बड़े चुनावों के परिणामों से पता चलता है कि ‘मोदी मैजिक’ अब नहीं चलने वाला.

बांग्लादेशी घुसपैठ सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा
लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की एक रैली में मोदी ने कहा था कि 16 मई 2014 के बाद एक भी अवैध बांग्लादेशी नागरिक यहां की जमीन पर दिखाई नहीं देगा.

Advertisement

इससे पहले सोमवार प्रधानमंत्री सिक्किम के दौरे पर थे . उन्होंने सिक्किम को देश का पहला 100 फीसदी ऑर्गेनिक राज्य घोषित किया . राजधानी गंगटोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही मोदी ने राज्यों के कृषि मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस का भी उद्घाटन किया.

'दुनिया के तमाम देशों के लिए एक मॉडल स्टेट'
मोदी ने कहा कि सिक्किम दुनिया के तमाम देशों के लिए एक मॉडल स्टेट बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जब गांधी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई तो लोगों ने उसका विरोध किया, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला और उसका नतीजा सभी के सामने है. गांधी मार्ग गंगटोक का लैंडमार्क बन गया है.

किसानों कामों के लिए हो एक पोर्टल
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास की नई ऊंचाइयां छूकर सिक्किम ने अपनी विशेष पहचान बनाई है. राज्य में ऐसे जिले या तालुकों का चयन किया जाए जहां जैविक खेती को बढ़ावा मिले.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' ने किसानों को साहस दिया है. हमें ज्यादा से ज्यादा किसानों को इससे जोड़ना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि क्यों न देश के विकासशील किसानों के सारे कामों को एक ऑनलाइन पोर्टल पर लाया जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बारे में जान सकें.

Advertisement

रेल नेटवर्क से जोड़ने की भी योजना
सिक्किम के पाक्योंग में एक एयरपोर्ट बनाए जाने की योजना है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट 2017 में चालू हो जाएगा और यह भी कहा जा रहा है कि ये एयरपोर्ट क्षेत्र का सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट होगा. इसके साथ ही राज्य को रेल नेटवर्क से जोड़ने की भी योजना है. सिक्किम रेल नेटवर्क से जुड़ने वाला नॉर्थ-ईस्ट का तीसरा राज्य होगा.

Advertisement
Advertisement