scorecardresearch
 

मोदी चेन्नई, शाह बेंगलुरु: पढ़ें बीजेपी का कौन नेता कहां रखेगा उपवास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस उपवास में हिस्सा लेंगे. मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सरकार के सभी मंत्री विपक्ष के खिलाफ हमलावर रहेंगे.

Advertisement
X
FILE PHOTO
FILE PHOTO

Advertisement

संसद का बजट सत्र विपक्ष के हंगामे के कारण चर्चा में रहा. अब मोदी सरकार इसी को लेकर आज देशभर में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ उपवास रख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस उपवास में हिस्सा लेंगे. मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सरकार के सभी मंत्री विपक्ष के खिलाफ हमलावर रहेंगे.

पढ़िए आखिर सरकार में कौन मंत्री कहां पर उपवास रखेगा...  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह - कर्नाटक के हुबली में.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह - नई दिल्ली

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज - नई दिल्ली

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान - नई दिल्ली

रेल मंत्री पीयूष गोयल - नई दिल्ली

विनय सह्रबुद्धे - नई दिल्ली

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, मेनका गांधी और सांसद मीनाक्षी लेखी - दिल्ली के हनुमान मंदिर.

Advertisement

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद - पटना

गिरिराज सिंह - बिहार के नवादा

राधा मोहन सिंह - मोतिहारी

मुख्तार अब्बास नकवी - रांची

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण - चेन्नई

मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर - बेंगलुरु

महेश शर्मा - नोएडा

जेपी नड्डा - वाराणसी

थावरचंद गहलौत - इंदौर

वीरेंद्र सिंह - हरियाणा के जींद,

केजे अल्फोंस - केरल

एमजे अकबर - विदिशा

नारायण राणे - महाराष्ट्र

ओपी माथुर - ओडिशा

भूपेंद्र यादव - अजमेर

नेताओं को दी गई सलाह

संसद का बजट सत्र बर्बाद होने के खिलाफ बीजेपी सांसदों के एक दिन के उपवास के लिए पार्टी ने कड़े नियम तय किए हैं. बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष के चलते संसद का बजट सत्र पूरी बर्बाद हो गया. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने पार्टी नेताओं को सार्वजनिक जगहों पर खाने से बचने या खाते हुए कैमरे की जद में आने से बचने की सलाह दी है.

Advertisement
Advertisement