अब तक सत्ता का विरोध करने वाले लोगों का अहम हथियार अनशन होता था, लेकिन आज सरकार ही उपवास पर है. संसद का बजट सत्र सत्र बाधित होने पर विपक्ष से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम मंत्री और सांसद देश के अलग-अलग शहरों में उपवास पर बैठ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमारा उपवास असली है, छोले भटूरे वाला नहीं है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने उपवास के दौरान ही चेन्नई में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में उपवास और धरने पर बैठे.
BJP National President Shri @AmitShah participates in the BJP's nationwide protest against divisive politics of Congress in Dharwad, Karnataka. Watch at https://t.co/aXuBaEg2aC #FastWithPMModi pic.twitter.com/76AoodULwt
— BJP (@BJP4India) April 12, 2018
मुंबई में उपवास पर बैठे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने संसद को चलने नहीं दिया, जिसके कारण हमें उपवास करना पड़ रहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने अनशन के लिए सांसदों को ऑडियो संदेश दिया.
BJP President Amit Shah holds 'dharna' in #Karnataka's Dharwad; BS Yeddyurappa also present, pic.twitter.com/1denvTvQv2
— ANI (@ANI) April 12, 2018
Maharashtra: Union Minister Piyush Goyal observes day-long fast in Thane, says, 'The way in which Congress & other opposition parties did not let the budget session run, is condemnable to say the least.' pic.twitter.com/805c5T2igM
— ANI (@ANI) April 12, 2018
बीजेपी में कौन-कौन कहां उपवास कर रहा है -विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध उत्पन्न कर देश की विकास यात्रा को बाधित करने के विरोध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के सांसद देश भर में दिनांक 12 अप्रैल 2018 को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक ‘लोकतंत्र बचाओ उपवास एवं धरना’ कार्यक्रमों में भाग लेंगे। pic.twitter.com/A9PUf84AcD
— BJP (@BJP4India) April 11, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - चेन्नई
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह - कर्नाटक के हुबली में.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह - नई दिल्ली
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज - नई दिल्ली
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान - नई दिल्ली
रेल मंत्री पीयूष गोयल - नई दिल्ली
विनय सह्रबुद्धे - नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, मेनका गांधी और सांसद मीनाक्षी लेखी - दिल्ली के हनुमान मंदिर.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद - पटना
गिरिराज सिंह - बिहार के नवादा
राधा मोहन सिंह - मोतिहारी
मुख्तार अब्बास नकवी - रांची
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण - चेन्नई
मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर - बेंगलुरु
महेश शर्मा - नोएडा
जेपी नड्डा - वाराणसी
थावरचंद गहलौत - इंदौर
वीरेंद्र सिंह - हरियाणा के जींद,
केजे अल्फोंस - केरल
एमजे अकबर - विदिशा
नारायण राणे - महाराष्ट्र
ओपी माथुर - ओडिशा
भूपेंद्र यादव - अजमेर
बीजेपी अपने उपवास को लोकतंत्र बचाने की कवायद बता रही है, लेकिन उसका असली मकसद पूरे देश में उपवास के बहाने अपनी ताकत दिखाना है.
नेताओं को दी गई सलाह
संसद का बजट सत्र बर्बाद होने के खिलाफ बीजेपी सांसदों के एक दिन के उपवास के लिए पार्टी ने कड़े नियम तय किए हैं. बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष के चलते संसद का बजट सत्र पूरी बर्बाद हो गया. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने पार्टी नेताओं को सार्वजनिक जगहों पर खाने से बचने या खाते हुए कैमरे की जद में आने से बचने की सलाह दी है.
हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने देशभर में उपवास रखा था. कांग्रेस का ये उपवास मोदी सरकार के राज में दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर था. लेकिन इस उपवास में भी काफी विवाद हुआ. पहले सिख दंगों के आरोपी नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार दिल्ली में उपवास वाले पंडाल पहुंचे तो बाद में दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की छोले-भटूरे खाती हुई तस्वीर ने बवाल कर दिया.