बीजेपी ने रेलवे के एक अधिकारी से प्रमोशन देने के नाम पर 90 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे का नाम सामने आने और उनकी गिरफ्तारी के बाद रेल मंत्री को उनके पद से हटाने तथा उनके खिलाफ जांच की मांग की है.
बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम केवल बंसल को मंत्री पद से हटाने की नहीं, बल्कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 13 के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मुकदमा चलाने की मांग भी कर रहे हैं. यदि कोई लोक सेवक अपने या किसी अन्य व्यक्ति के फायदे के लिए अपने पद का दुरुपयोग करता है तो उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें दोषी ठहराया जाना चाहिए.'
उधर, चण्डीगढ़ में बीजेपी नेता सत्यपाल जैन ने भी रेल मंत्री को पद से हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड में कोई भी नियुक्ति रेल मंत्री के संज्ञान के बगैर नहीं हो सकती.
बीजेपी की वैधानिक इकाई के अखिल भारतीय प्रभारी जैन ने कहा कि रिश्वत कांड रेल मंत्री की 'जानकारी व सहमति' के बगैर नहीं हो सकता. स्वतंत्र जांच से ही इस मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी.
सीबीआई की छापेमारी का असर
सीबीआई की टीम ने बंसल के भांजे विजय सिंगला तथा तीन अन्य को शनिवार को गिरफ्तार किया. उन्हें दिल्ली लाया गया है. उनके खिलाफ शुक्रवार रात को ही मामला दर्ज किया गया था. सीबीआई ने शुक्रवार रात को उनके घरों तथा दफ्तरों पर छापेमारी की थी.
वहीं, बंसल ने नई दिल्ली में एक बयान जारी कर कहा कि उनके 'करीबी रिश्तेदार' को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन उन्होंने दावा किया कि उनका अपने भांजे के व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है. बंसल ने यह भी कहा कि रिश्तेदार उनके आधिकारिक कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करते और न ही निर्णयों को प्रभावित करते हैं.
क्या है पूरा मामला...
रेलवे में प्रमोशन के नाम पर बड़े घूसकांड का खुलास हुआ है. सीबीआई ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रेलमंत्री का भांजा भी शामिल है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपियों को पेश किया जाना है.
प्रमोशन में पैसे का खेल
मुंबई में रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार के घर पर रात भर सीबीआई की छापेमारी चलती रही, जिसमें सीबीआई ने ढेरों दस्तावेज जब्त किए. शनिवार सुबह सीबीआई महेश कुमार को अपने दफ्तर ले गई, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. 2 मई को ही महेश कुमार रेलवे बोर्ड के सदस्य बनाए गए हैं. आरोप है कि महेश कुमार ने प्रमोशन के लिए 90 लाख रुपये दिए.
रेलमंत्री के भांजे पर कसा शिकंजा
इस खेल में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल का भांजा वी सिंगला भी शामिल है, जिसे सीबीआई ने चंडीगढ़ से दबोचा. वी सिंगला को सीबीआई ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. सिंगला पर रेलवे बोर्ड के एक सदस्य से 90 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. सीबीआई ने रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार और दो अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. सिंगला की गिरफ्तारी से केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ना तय है.