बीजेपी फाउंडेशन डे पर मोदी का कार्यक्रम
बीजेपी के फाउंडेशन डे के मौके पर आज दिल्ली से लेकर तमाम बीजेपी शासित राज्यों में जोरदार तैयारी की गई है. अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेगा शो का इंतजाम किया है तो दिल्ली में भी बीजेपी दफ्तर में बड़ा कार्यक्रम है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिहं ने भी जोरदार तैयारी की है तो सीएम शिवराज भी जलवा दिखाएंगे. लेकिन सबसे खास इंतजाम मोदी ने किया है. मोदी स्थापना दिवस मनाने के साथ बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का भी जोरदार इस्तेकबाल करने की तैयारी में हैं जिन्होंने मोदी को बीजेपी के संसदीय बोर्ड में लाकर पीएम पद की दावेदारी के लिए मोदी का रास्ता साफ कर दिया.
मुंबई: मुंब्रा हादसे में 71 की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
मुंबई से सटे ठाणे के मुंब्रा में हुए बिल्डिंग हादसे में कम से कम 71 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है, रेस्क्यू टीम की मानें तो मलबा हटाने में आज का भी पूरा दिन लग सकता है. ऐसे में मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है. जिस वक्त इमारत गिरी थी उस वक्त यहां कुछ बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे, रेस्क्यू टीम उन्हें भी ढूंढने में जुटी है. गुरुवार की शाम ही अवैध तरीके से बन रही सात मंजिला इमारत धराशायी हो गयी थी.
केजरीवाल आज अपना अनशन तोड़ेंगे
पंद्रह दिन से अनशन पर बैठे अरविंद केजरीवाल आज शाम अपना अनशन तोड़ेंगे. अन्ना हजारे ने अरविंद कजेरीवाल से अनशन तोड़ने की अपील की थी. अरविंद केजरीवाल के असहयोग आंदोलन का दूसरा चरण कल से शुरू होगा. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बिल जमा न करने के चलते काटे गए बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ेंगे. लेकिन बिजली कंपनियों ने ऐसा करने वालों को अंजाम भुगतने की भी धमकी दे दी है.
मुलायम ने सपा विधायकों की मीटिंग बुलाई
लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपने विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों की मीटिंग बुलाई है. यह बैठक 10 बजे से लखनऊ में हो रही है. मुलायम के साथ अखिलेश यादव भी मीटिंग में शामिल हैं.
क्या दिल्ली गैंगरेप आरोपियों को दूसरे जेल में भेजा जाएगा?
दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों ने तिहाड़ की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए खुद को किसी और जेल में भेजे जाने की गुजारिश की है. गैंगरेप के दो आरोपियों ने शिकायत की है कि जेल के अंदर उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी है. आरोपी विनय शर्मा ने अदालत को बताया है कि जेल के अंदर कैदियों और अफसरों ने पीट पीट कर उसका दाहिना हाथ तोड़ दिया है. दूसरे आरोपी अक्षय ठाकुर ने भी तिहाड़ में खुद से बदसलूकी की बात कही है. अब साकेत कोर्ट ने इन घटनाओं पर तिहाड़ जेल प्रशासन से शनिवार तक जवाब मांगा है.