जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने आतंकियों की बौखलाहट करार दिया है. बीजेपी के पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी माधव ने कहा कि कश्मीर में 250 से ज्यादा आतंकियों को सेना ने मार गिराया है.
'अंतिम आतंकी के खात्मे तक जारी रहेगी लड़ाई'
उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. आतंक के खिलाफ जारी सेना की मुहिम से आतंकवादी बौखलाए हुए हैं और कुछ हमलों को अंजाम देने की कोशिश में लगे हैं. माधव ने कहा कि जवान शहीद हुए हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मुहिम जारी रहेगी. सीमा पर भी पाकिस्तान का जवाब दिया जा रहा है. अंतिम आतंकी के बचे रहने तक लड़ाई जारी रहेगी.
'आतंकी घटना पर नहीं हो राजनीति'
माधव ने कहा कि आतंकी घटना पर पूरे देश से एक आवाज आनी चाहिए. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. नेशनल कॉन्फेंस के विधायक द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने पर उन्होंने फारूख अब्दुला पर भी हमला बोला है.
'सेना पर FIR करना गलत'
उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों के कई तरह के सुझाव आते हैं. आज वो सवाल उठा रहे हैं जिनकी नीतियों की वजह से ये हालत हैं. उनके समय में इससे भी ज्यादा हमले होते थे. सेना पर एफआईआर गलत है ये नहीं होना चाहिए था.
त्रिपुरा में बनेगी बीजेपी की सरकार
सेना को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर माधव ने कहा कि उन्होंने ये नहीं देखा कि किस संदर्भ में कहा है लेकिन देश की सुरक्षा के लिए स्वयं सेवक हमेशा तैयार रहते हैं. पहले त्रिपुरा में हमारा संगठन कमजोर था लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद नॉर्थ-ईस्ट के लोगों का बीजेपी में विश्वास बढ़ा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनेगी.