कर्नाटक में आठ सीटों पर हुए उपचुनाव में छह सीटों पर जबरदस्त जीत हासिल करते हुए भाजपा ने प्रदेश विधानसभा में पूर्ण बहुमत पा लिया है. मुख्य विपक्ष कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुई है.
प्रदेश के 224 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या 116 हो गई है और छह निर्दलियों के समर्थन से चल रही सरकार के पास अब आंकड़ों के लिहाज से 122 सदस्य हैं. प्रदेश सरकार के चार मंत्रियों बालाचंद्र जरकिहोली (अराभावी), उमेश कट्टी (हुक्केरी), के शिवनागौड़ा नाइक (देवदुर्गा) और आनंद असनोतिकर (करवर) के अलावा जेनरसिम्हा स्वामी डोड्डाबल्लापुर से और एमडी लक्ष्मीनारायणन तुंवेकरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं.
कांग्रेस और जद (एस) ने मतदाताओं के सामने जा कर दलबदलुओं को सबक सिखाने की अपील की थी. लेकिन मतदाताओं ने भगवा पार्टी के नारे स्थिरता को अधिक तवज्जो दी. जनता दल (एस) के चार विधायकों ने पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था. मद्दूर सीट पर पार्टी के सदस्य एमएस सिद्धराजू का निधन हो जाने से रिक्त हुआ था. जद-एस मद्दूर और मधुगिरी सीट पार्टी बचाने में कामयाब हो गई है.