बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुये अपनी ‘टीम 2014’ की घोषणा कर दी है. राजनाथ सिंह की नई टीम पर कांग्रेस ने तीखी टिप्पणी की है.
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि यह नई टीम बीजेपी को बर्बाद कर देगी. साथ ही यह भी कहा कि दबाव में आकर नरेंद्र मोदी को संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है.
नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले अमित शाह को महासचिव बनाए जाने पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अमित शाह जैसे दागी नेता को टीम में तरजीह देना बताता कि इस पार्टी में नैतिकता के नाम पर कोई चीज नहीं है.
सिब्बल ने नई टीम के बहाने मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में यह लड़ाई मोदी बनाम बीजेपी हो जाएगी. सच्चाई यह है कि दबाव में आकर बीजेपी को मोदी को संसदीय बोर्ड में शामिल करना पड़ा है.'
कपिल सिब्बल ने कहा कि जब चुनाव होगा तब पता चल जाएगा कि जमीनी हकीकत क्या है. जनता किसके साथ है?
वहीं वरुण गांधी के महासचिव बनाए के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम छोटे नेता की बात नहीं करते. बड़े नेताओं के बारे में पूछें.'
गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की नई टीम का एलान कर दिया गया है. प्रधानमंत्री पद के लिये पार्टी के प्रबल दावेदार माने जा रहे नरेंद्र मोदी की छह साल बाद पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई संसदीय बोर्ड में वापसी हुयी. उनके साथ उनके महत्वपूर्ण सहयोगी अमित शाह और वरुण गांधी को भी प्रमुख स्थान मिले.