बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) जाने पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गोपाल भार्गव ने अब दीपिका पादुकोण को लेकर बयान दिया है.
मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता गोपाल भार्गव ने दीपिका पादुकोण का बिना नाम लिए कहा कि हिरोइन को मुंबई में डांस करना चाहिए. जेएनयू में नहीं जाना चाहिए था. मुझे यह समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दर्जनों लोग हो गए हैं जो एक्टिविस्ट हैं, आर्टिस्ट कहे जाते हैं.
एक ओर जहां बीजेपी के कुछ नेता दीपिका पादुकोण पर हमलावर हैं, वहीं दिल्ली बीजेपी के दो सांसद बॉलीवुड एक्ट्रेस के समर्थन में आ चुके हैं. गायक और सांसद हंसराज हंस और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दीपिका का बचाव किया है.
मनोज तिवारी ने बुधवार को कहा था कि हिंसा का विरोध करना ही चाहिए. मेरा मानना है कि दीपिका का जाना हिंसा के विरुद्ध ही था. वैसे उनकी फिल्म भी आ रही है लेकिन लगता है कि जिस तरह वह छात्रों के साथ खड़ी हो गई लोगों ने मिसलीड किया है दीपिका को. वह ग्रुप तो है इंडिया आर्मी मुर्दाबाद कहने वाला. वहां कन्हैया कुमार भी खड़े थे दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई है.
दीपिका पर हमलावर हैं बीजेपी नेताजेएनयू हिंसा के बाद फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कैंपस जाकर आंदोलनरत छात्रों को समर्थन देने के बाद घमासान मचा है. बीजेपी के तमाम समर्थकों ने जहां दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताकर उनकी आने वाली फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
दरअसल बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को दीपिका के खिलाफ असामान्य रूप से कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था और दीपिका पादुकोण को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग ' का हिस्सा बताया था.
Gopal Bhargav, BJP in Harda, Madhya Pradesh: Heroine ko toh apna dance karna chahiye Mumbai mein baith ke. JNU mein kyun jana chahiye tha usko, mere samajh nahi aa raha. Is prakar ke darjano log ho gaye hain jo activist, artist kehlate hain. pic.twitter.com/d3QK9u8gKq
— ANI (@ANI) January 9, 2020
इससे पहले दिल्ली बीजेपी इकाई के मीडिया मामलों के प्रभारी नीलकंठ बख्शी ने कहा था कि मनोज तिवारी निर्भया के मां-बाप से मिलते हैं और दीपिका पादुकोण जेएनयू में हिंसा करने वाले उन वामपंथियों से मिलती हैं , जिन्होंने सर्वर रूम लॉक कर छात्रों को रजिस्ट्रेशन से रोकने के साथ हॉस्टल पर हमला किया. यह मामला यहीं नहीं थमा, इसके बाद नीलकंठ बख्शी ने दीपिका के पति रणवीर सिंह, टैग कर लिखा कि कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी, यूं ही कोई..'
क्यों विवादों में आईं हैं दीपिका पादुकोण?
बीते रविवार को जेएनयू परिसर में घुसे नकाबपोश लोगों ने हॉस्टल में तोड़फोड़ करने के साथ छात्रों पर हमला किया था. इसमें कई छात्र घायल हुए थे. इसके बाद लेफ्ट और एबीवीपी संगठनों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर चुकी है. जेएनयू में हिंसा के विरोध में घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए मंगलवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कैंपस पहुंची थीं.