scorecardresearch
 

मोदी के आगे झुका केंद्र, मिल गई हेलिकॉप्‍टर उतारने की इजाजत

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कोलकाता में जनसभा से एक दिन पहले भाजपा ने आरोप लगाया कि शहर के रेस कोर्स मैदान में उनके (मोदी) हेलिकॉप्‍टर को केंद्र के षड्यंत्र के तहत उतरने की इजाजत नहीं दी गई, लेकिन कुछ ही घंटों में रक्षा मंत्रालय ने इसकी इजाजत दे दी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आज कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में रैली होगी. रैली में सात लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. मोदी की जनसभा से एक दिन पहले भाजपा ने आरोप लगाया कि शहर के रेस कोर्स मैदान में उनके (मोदी) हेलिकॉप्‍टर को केंद्र के षड्यंत्र के तहत उतरने की इजाजत नहीं दी गई, लेकिन कुछ ही घंटों में रक्षा मंत्रालय ने इसकी इजाजत दे दी.

Advertisement

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने यहां बताया कि हमें अंतत: रक्षा मंत्रालय से अनुमति मिल गई. मीडिया में खबर आने के बाद गलती सुधारते हुए केंद्र इसकी अनुमति देने के लिए बाध्य हुआ. मोदी के कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद वहां हेलिकॉप्‍टर में सवार होंगे और सेना नियंत्रित रेस कोर्स मैदान जाएंगे.

भाजपा ने दावा किया था कि सेना ने आखिरी समय में मोदी के हेलिकॉप्‍टर को शहर स्थित रेस कोर्स मैदान में उतरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया, क्योंकि उसका इस्तेमाल केवल राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री द्वारा किया जा सकता है, किसी राजनीतिक व्यक्ति द्वारा नहीं. सिन्हा ने कहा था कि यदि उन्होंने हमें दो या तीन दिन पहले बता दिया होता तो हमने दूसरी व्यवस्था कर ली होती. केंद्र सरकार ओछी और तुच्छ राजनीति कर रही है.

Advertisement

सिन्हा ने कहा कि यातायात जाम से बचने के लिए मोदी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चॉपर से लाने की योजना बनायी गई थी. उन्होंने कहा कि मोदी की रैली के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा. पहले घेरे में एनएसजी और गुजरात के सुरक्षा अधिकारी, दूसरे में कोलकाता पुलिस और तीसरे में भाजपा के 52 पर्यवेक्षकों के तहत 1070 कार्यकर्ता रहेंगे.

भीड़ पर छह निगरानी टावरों और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. आगे बैठकर भाषण सुनने वालों के लिए 100 रुपये का टिकट रखा गया है.

Advertisement
Advertisement