कर्नाटक में अस्थिरता का खतरा झेल रही सत्तारूढ़ बीजेपी को राहत देते हुए राज्य के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि पार्टी के 13 विधायकों के इस्तीफे की घोषणा के बावजूद जगदीश शेट्टार सरकार को बहुमत हासिल है. हालांकि भारद्वाज ने कहा कि अगर उन्हें लगा कि राज्य सरकार अल्पमत में पहुंच गई है तो उसे सदन में शक्ति परीक्षण से गुजरना होगा.
उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के बाद शेट्टार की मौजूदगी में संवाददाताओं से कहा कि जिस दिन सरकार अल्पमत में पहुंच गई चाहे एक विधायक कम हो, मैं नोटिस जारी करूंगा. अभी 13 विधायकों ने इस्तीफा दिया है लेकिन सरकार फिर भी बहुमत में है.
भारद्वाज ने कहा कि शेट्टार जब तक मुख्यमंत्री हैं, वह उनकी सलाह पर काम करेंगे लेकिन उनकी सरकार के बहुमत खोने पर ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं कोई भी असंवैधानिक काम नहीं करूंगा. मैं देख रहा हूं.’