छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं के फेसबुक में टैग कार्टून को लेकर बवाल मच गया है. इस मामले को लेकर अभी तक बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने थी लेकिन अब मेयर इन काउंसिल के सदस्य भी रायपुर की महापौर के खिलाफ हो गये हैं.
यहां की मेयर ने अपने फेसबुक अकाउंट में बीजेपी नेताओं के एक ऐसे कार्टून को टैग किया है, जिसमें पार्टी को 'बेस्ट जोकर पार्टी' करार दिया गया है.
रायपुर की मेयर के फेसबुक अकाउंट में पोस्ट किये गये इस कार्टून से अभी तक छत्तीसगढ़ बीजेपी तिलमिलाई थी लेकिन अब इस कार्टून को लेकर रायपुर की मेयर अलग-थलग पड़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि कांग्रेस ही मामले से अपना पल्ला झाड़ने लगी है.
पार्टी ने मेयर को चेतावनी दी है की यदि उन्होंने इसे तुरंत नहीं हटाया तो वे कानून का साहारा लेंगे. हांलाकि मेयर द्वारा इस कार्टून को अपने फेसबुक अकाउंट से हटाने से इनकार करने के बाद रायपुर में बीजेपी और हिन्दूवादी संगठन मेयर के खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं.
हांलाकि इन धरना-प्रदर्शनों से मेयर को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो अब भी अपने वादे पर कायम हैं कि वे इस कार्टून को अपने फेसबुक अकाउंट से नहीं हटायेंगी.
यह कार्टून भले ही बीजेपी की गले की फांस बन गया हो लेकिन इसे लेकर हो रही राजनीतिक पैंतरेबाजी के कारण रायपुर की मेयर ने भी इसे अपने लिए आन, बान और शान का प्रश्न बना लिया है.