scorecardresearch
 

फेसबुक पर BJP बन गई 'बेस्‍ट जोकर पार्टी'!

छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं के फेसबुक में टैग कार्टून को लेकर बवाल मच गया है. इस मामले को लेकर अभी तक बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने थी लेकिन अब मेयर इन काउंसिल के सदस्य भी रायपुर की महापौर के खिलाफ हो गये हैं.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं के फेसबुक में टैग कार्टून को लेकर बवाल मच गया है. इस मामले को लेकर अभी तक बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने थी लेकिन अब मेयर इन काउंसिल के सदस्य भी रायपुर की महापौर के खिलाफ हो गये हैं.

Advertisement

यहां की मेयर ने अपने फेसबुक अकाउंट में बीजेपी नेताओं के एक ऐसे कार्टून को टैग किया है, जिसमें पार्टी को 'बेस्ट जोकर पार्टी' करार दिया गया है.

रायपुर की मेयर के फेसबुक अकाउंट में पोस्ट किये गये इस कार्टून से अभी तक छत्तीसगढ़ बीजेपी तिलमिलाई थी लेकिन अब इस कार्टून को लेकर रायपुर की मेयर अलग-थलग पड़ती नजर आ रही हैं, क्‍योंकि कांग्रेस ही मामले से अपना पल्ला झाड़ने लगी है.

पार्टी ने मेयर को चेतावनी दी है की यदि उन्होंने इसे तुरंत नहीं हटाया तो वे कानून का साहारा लेंगे. हांलाकि मेयर द्वारा इस कार्टून को अपने फेसबुक अकाउंट से हटाने से इनकार करने के बाद रायपुर में बीजेपी और हिन्दूवादी संगठन मेयर के खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं.

हांलाकि इन धरना-प्रदर्शनों से मेयर को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो अब भी अपने वादे पर कायम हैं कि वे इस कार्टून को अपने फेसबुक अकाउंट से नहीं हटायेंगी.

Advertisement

यह कार्टून भले ही बीजेपी की गले की फांस बन गया हो लेकिन इसे लेकर हो रही राजनीतिक पैंतरेबाजी के कारण रायपुर की मेयर ने भी इसे अपने लिए आन, बान और शान का प्रश्‍न बना लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement