दादरी कांड के बाद देश में मुसलमानों की हालत को लेकर संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखने पर बीजेपी ने यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान को कानूनी तरीके से घेरना शुरू कर दिया है.
बीजेपी के मीडिया सेल के प्रवक्ता ने आजम खान की टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस के पास शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि आजम खान द्वारा UN को चिट्ठी लिखे जाने और इस बारे में मीडिया को इंटरव्यू दिए जाने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
शिकायत में कहा गया है कि दादरी को बाबरी से जोड़कर आजम ने दो समुदायों के बीच धर्म के आधार पर वैमनस्य बढ़ाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने और एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ने के लिए उकसाने का काम किया है. इसमें मांग की गई है कि पूरे मामले की जांच कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
आजम ने UN को लिखी थी चिट्ठी
गौरतलब है कि आजम खान ने हाल ही में दादरी कांड को लेकर संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने यूएन महासचिव बान की मून को चिट्ठी भेजी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी आरोप लगाया है कि वह भारत में मुसलमानों के जनसंहार की साजिश रच रहा था.