scorecardresearch
 

UN को चिट्ठी भेजने पर आजम खान के ख‍िलाफ BJP ने दर्ज कराई श‍िकायत

दादरी कांड के बाद देश में मुसलमानों की हालत को लेकर संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखने पर बीजेपी ने यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान को कानूनी तरीके से घेरना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
आजम खान के बयान से बढ़ा बवाल
आजम खान के बयान से बढ़ा बवाल

दादरी कांड के बाद देश में मुसलमानों की हालत को लेकर संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखने पर बीजेपी ने यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान को कानूनी तरीके से घेरना शुरू कर दिया है.

Advertisement

बीजेपी के मीडिया सेल के प्रवक्ता ने आजम खान की टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस के पास श‍िकायत की है. इसमें कहा गया है कि आजम खान द्वारा UN को चिट्ठी लिखे जाने और इस बारे में मीडिया को इंटरव्यू दिए जाने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

श‍िकायत में कहा गया है कि दादरी को बाबरी से जोड़कर आजम ने दो समुदायों के बीच धर्म के आधार पर वैमनस्य बढ़ाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने और एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ने के लिए उकसाने का काम किया है. इसमें मांग की गई है कि पूरे मामले की जांच कर उनके ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में श‍िकायत दर्ज कराई गई है.

आजम ने UN को लिखी थी चिट्ठी
गौरतलब है कि आजम खान ने हाल ही में दादरी कांड को लेकर संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने यूएन महासचिव बान की मून को चिट्ठी भेजी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी आरोप लगाया है कि वह भारत में मुसलमानों के जनसंहार की साजिश रच रहा था.

Advertisement
Advertisement