दिल्ली बीजेपी के नेताओं को कड़कड़ाती ठंड में बर्फ की तरह ठंडे पानी से नहाना पड़ गया. वो भी बीच सड़क पर, हैरानी की बात ये है कि बीजेपी नेताओं को ठंडे पानी का ये अटैक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए झेलना पड़ा.
दरअसल दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की अगुवाई में बीजेपी नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के विरोध में विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया और सड़क पर दो जगहों पर बैरिकेड लगा दिए. जब कार्यकर्ताओं की भीड़ ने एक बैरिकेड तोड़ दिया और दूसरे बैरिकेड पर चढ़कर कूदने की कोशिश करने लगे तब जाकर पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.
एक तरफ तो जबरदस्त ठंड और ऊपर से वाटर कैनन के ठंडे पानी की तेज़ बौछार ने अध्यक्ष तिवारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के होश उड़ा दिए. ठंडे पानी की बौछार से पुलिस ने विधानसभा की तरफ बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया और मनोज तिवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
मनोज तिवारी के मुताबिक वो केजरीवाल को बताने आए थे कि विधानसभा में दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा को छोड़कर वो पंजाब में व्यस्त हैं, जबकि दिल्ली बेहाल है. यहां जनता परेशान है लेकिन उनकी पूरी सरकार सिर्फ अपने राजनीतिक हित साधने में लगी है. तिवारी ने आरोप लगाया कि विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री ही मौजूद नहीं है, इसका मतलब है कि वो दिल्ली की जनता के जनादेश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
प्रदर्शन में शामिल सांसद रमेश विधूड़ी ने भी केजरीवाल की गैरमौजूदगी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में कम और पंजाब-गोवा में ज्यादा पाए जाते हैं. दिल्ली की जनता को उन्होंने धोखा दिया है.
हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता विधानसभा के अंदर बीजेपी के प्रदर्शन को बेअसर बताने में जुटे रहे. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के पास और कोई काम नहीं है इसीलिए वो सड़क पर हंगामा कर रही है.