भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी है. कांग्रेस और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी हो गई है. भाजपा प्रवक्ता प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को कहा कि ऐसी बहुत सी घटनाएं हुई हैं जिसमें पाकिस्तान और कांग्रेस साथ साथ खड़े दिखाई देते हैं.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा भारत के बयान का संयुक्त राष्ट्र में विरोध किया है. शशि थरूर का बयान पाकिस्तान के साथ खड़ा हुआ दिखाई देता है. इस पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए. उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं कि कांग्रेस और पाकिस्तान के भाव और भाषा एक जैसे नजर आते हैं. पाकिस्तान भी आरएसएस की आलोचना करता है, राहुल गांधी भी आलोचना करते हैं. राफेल डील पर जिस स्वर में राहुल आलोचना करते हैं. उसी स्वर में पाकिस्तान भी आलोचना करता है.
बता दें कि शशि थरूर ने कहा है कि कि भारत की सकारात्मक और रचनात्मक छवि बनाने के बजाए संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भाषण भाजपा के वोटरों के लिए था. शशि थरूर ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत में सब कुछ राजनीतिक वातावरण ही है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कभी भी भारत की यह परंपरा नहीं रही कि संयुक्त राष्ट्र में भारत के वक्तव्य की कोई भी पार्टी आलोचना करे. क्योंकि संयुक्त राष्ट्र में दिया गया वक्तव्य किसी पार्टी का नहीं बल्कि भारत का बयान वक्तव्य माना जाता है. मगर शशि थरूर ने जिस ढंग से सवाल खड़ा किया है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
क्या बोली थीं सुषमा स्वराज
दरअसल, शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र की आमसभा में पाकिस्तान को जमकर घेरा. उन्होंने आतंकवाद को शह देने के मुद्दे पर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता की प्रक्रिया विफल होने के लिए इस्लामाबाद को दोषी ठहराया. विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र से भारत की पहल अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक समझौता को शीघ्र स्वीकार करने की अपील की ताकि इस वैश्विक अभिशाप को स्पष्ट शब्दों में परिभाषित किया जा सके क्योंकि पाकिस्तान आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी कहता है.