भाजपा ने आज उम्मीद जतायी कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाने के बारे में सरकार की सिफारिश को मानेंगी . पार्टी ने कहा कि अफजल आतंकवाद का प्रतीक है और उसे सजा ए मौत ही मिलनी चाहिए.
भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि अफजल की दया याचिका दायर करने में जो भी विलंब रहा हो लेकिन अंतत: अब सिफारिश कर दी गयी है और राष्ट्रपति भवन को उसी के अनुरूप चलना चाहिए .
नायडू ने कहा कि गृह मंत्रालय ने काफी विलंब के बाद सिफारिश की है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू किया जाना चाहिए और फाइल को राष्ट्रपति भवन भेज दिया गया है . हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति इस सिफारिश को मान लेंगी .
इस बीच राष्ट्रपति भवन ने गृह मंत्रालय से किसी फाइल के मिलने की बात से इंकार किया है .
नायडू ने कहा कि अफजल ने जो अपराध किया है, उसके लिए उसे फांसी पर ही लटकाना चाहिए .
उन्होंने कहा, ‘‘ अफजल गुरू आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी गतिविधि का प्रतीक है . वह सजा ए मौत का ही हकदार है . राष्ट्र के खिलाफ काम कर रहे लोगों को कडा संदेश जाना चाहिए . ’’ भाजपा पूर्व में आरोप लगाती आयी है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार और शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार अफजल गुरू की फांसी की सजा के मामले में इसलिए देरी कर रहे हैं ताकि अल्पसंख्यकों को खुश रखा जा सके और वोट बैंक राजनीति की जा सके .