चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियो"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियो"/>
 

वरुण गांधी के बचाव के मूड में भाजपा

भाजपा नेता वरूण गांधी ने आग उगलते भाषण देकर पहले तो बवाल खड़ा कर लिया, भाजपा भी उस वक्त किनारा करती दिखी, लेकिन अब वही भाजपा उनके बचाव में आ खड़ी हुई है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । वीडियो

Advertisement
X
प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर

भाजपा नेता वरूण गांधी ने आग उगलते भाषण देकर पहले तो बवाल खड़ा कर लिया, भाजपा भी उस वक्त किनारा करती दिखी, लेकिन अब वही भाजपा उनके बचाव में आ खड़ी हुई है.

पार्टी अब चुनाव आयोग की सलाह के कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है. हालांकि भाजपा ने साफ कह भी दिया कि चुनाव आयोग को ये तय नहीं करना चाहिए कि भाजपा वरुण गांधी को टिकट दे या नहीं. ये सब कुछ कहना है पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी का. नकवी ने ही वरुण के भाषण की सीडी मीडिया में आते ही सबसे पहले बयान दिया था कि ये बीजेपी की भाषा नहीं है.

लेकिन अब मुख्तार अब्बास नकवी कह रहे हैं कि पार्टी चुनाव आयोग की सलाह के कानूनी पहलुओं पर गौर करेगी. वरुण गांधी के भड़काऊ भाषण पर चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि वरुण का भाषण देश को बांटने और हिंसा फैलाने वाला है. इसलिए आयोग ने बीजेपी से भी कहा है कि वो वरुण को पीलीभीत से उम्मीदवार ना बनाए.

Advertisement
Advertisement