बीजेपी की ओर से पीएम पद का दावेदार कौन होगा, यह सस्पेंस अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इस अहम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का एलान लगभग तय हो गया है.
बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक शुक्रवार शाम 5 बजे होने जा रही है. इस बैठक में पीएम उम्मीदवार के तौर पर औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगने वाली है. जानकारी के मुताबिक, बोर्ड के ज्यादातर सदस्य मोदी की दावेदारी के पक्ष में हैं.
पार्टी की ओर से अहम फैसले की घोषणा के मद्देनजर सुषमा स्वराज ने अपनी अंबाला यात्रा रद्द कर दी है. मोदी के नाम पर पार्टी में गुरुवार देर रात तक माथापच्ची होती रही. लालकृष्ण आडवाणी को मनाए जाने का सिलसिला चलता रहा. रात को नितिन गडकरी आडवाणी के घर पहुंचे. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के घर भी लंबी मीटिंग चली, जिसमें गडकरी के अलावा अनंत कुमार व रामलाल भी शामिल थे. कुल मिलाकर सभी सियासी संकेत मोदी के पक्ष में ही नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी पहले ही बीजेपी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. पीएम पद की उम्मीदवारी की रेस में मोदी शुरू से ही सबसे आगे चल रहे हैं. यह अलग बात है कि आडवाणी मोदी की राह में चुनौती पेश करते नजर आ रहे हैं.