scorecardresearch
 

अमित शाह ने पेश की सफाई, 'जबरन धर्मांतरण के खिलाफ है BJP'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी जबरन धर्मांतरण के खिलाफ है और अगर देश के अन्य राजनीतिक दल धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपने रुख पर गंभीर है तो उन्हें इस पर विधेयक का समर्थन करना चाहिए.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी जबरन धर्मांतरण के खिलाफ है और अगर देश के अन्य राजनीतिक दल धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपने रुख पर गंभीर हैं, तो उन्हें इस पर बिल का समर्थन करना चाहिए.

Advertisement

अमित शाह ने शनिवार को कहा, 'बीजेपी जबरन धर्मांतरण के खिलाफ है और इसलिए वह कानून लाना चाहती है. तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों को बीजेपी की पहल का समर्थन करना चाहिए.' यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी इस मुद्दे पर अल्पसंख्यक संगठनों से बातचीत करने को तैयार है, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'इस विषय पर राजनीतिक दलों में सहमति बनने पर ही इस पर सार्वजनिक चर्चा की जा सकती है.'

उत्तर प्रदेश में एक हिन्दुत्ववादी संगठन के ‘घर वापसी’ कार्यक्रम की खबर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह मामला अदालत के सामने है. मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.' शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि बीजेपी देश को साम्प्रदायिक आधार पर बांटना चाहती है. उन्होंने कहा, 'इन आरोपों का कोई आधार नहीं है.' कालाधन का जिक्र करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी विदेशों में जमा कालाधन देश में वापस लाने पर प्रतिबद्ध है.

Advertisement

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने राज्य में अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व में बनने का विश्वास व्यक्त किया. बीजेपी अध्यक्ष दो दिन के दौरे पर केरल में हैं.
(इनपुट भाषा से)

Advertisement
Advertisement