नरेंद्र मोदी की जयपुर रैली के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन पर पलटवार किया है. कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने ट्विटर पर मोदी की रैली का मजाक उड़ाया तो कंपनी मामलों के राज्य मंत्री सचिन पायलट ने मोदी को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी.
शकील अहमद ने ट्विटर पर लिखा, 'लगता है कि जयपुर में मोदी की बुर्का-टोपी रैली में मुस्लिमों को बुलाकर बीजेपी भी 'धर्मनिरपेक्षता के नकाब' के पीछे छिपना चाहती है.'
वहीं सचिन पायलट ने कहा, 'मोदी के नाम पर बीजेपी में ही घमासान मचा हुआ है. एनडीए पूरी तरह से बिखर चुका है जबकि मोदी पीएम पद के लिए लालायित हैं. वह कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके. उनके कर्नाटक के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं तो प्रमुख नेता रिश्वत लेते हुए कैमरे के सामने पकड़े जा चुके हैं.'
सचिन पायलट ने मुजफ्फरनगर दंगों के पीछे बीजेपी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों का हाथ होने का आरोप भी लगाया.