पटना में नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सियासत करने के आरोपों पर बिहार के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी पब्लिसिटी के लिए सनसनी फैला रही है. राष्ट्रपति के बिहार दौरे से राज्य सरकार का कोई लेना-देना नहीं है.
बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा, बीजेपी के हुंकार रैली पर कोई पाबंदी नहीं है. पर बीजेपी अपने फायदे के लिए जानबूझकर विवाद पैदा कर रही है.
राष्ट्रपति के बिहार दौरे पर नीतीश कुमार कहना है कि यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन की ओर से तय किया गया. इसमें राज्य सरकार की भूमिका नहीं.
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार मोदी की हुंकार रैली को रोकने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
सुशील मोदी ने ट्वीट किया था, 'पहले तो नीतीश कुमार ने मोदी की हुंकार रैली के लिए आधे गांधी मैदान की इजाजत दी और फिर जिस दिन मोदी की रैली है उसी दिन राष्ट्रपति को बिहार आने का न्योता दिया है. मोदी ने लिखा है कि 26 और 27 अक्टूबर को राष्ट्रपति पटना में होंगे.'
सुशील मोदी के बाद शाहनवाज हुसैन ने भी हमला बोला. नीतीश कुमार पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से इस चाल को समझने की गुजारिश की.
शाहनवाज हुसैन ने सोमवार सुबह ट्वीट किया था, 'माननीय राष्ट्रपति एक अनुभवी राजनेता है.उम्मीद करता हूं कि वे नीतीश के निमंत्रण के पीछे की छिछली राजनीति को समझेंगे.'