scorecardresearch
 

शिबू सोरेने से समर्थन वापसी पर हिचकिचा रही है भाजपा

झारखंड में शिबू सोरेन सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल एमओएच फारुक से मिलने का समय दो बार लेकर और आखिर में मुलाकात को टालकर भाजपा इस कदम से हिचकिचाती दिख रही है.

Advertisement
X

झारखंड में शिबू सोरेन सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल एमओएच फारुक से मिलने का समय दो बार लेकर और आखिर में मुलाकात को टालकर भाजपा इस कदम से हिचकिचाती दिख रही है.

Advertisement

भाजपा विधायकों को पहले पूर्वाह्न 11 बजे राज्यपाल से मिलना था, जिसे बाद में शाम सात बजे कर दिया गया और अंतत: निरस्त कर दिया गया. भाजपा के प्रदेश महासचिव गणेश मिश्रा ने कहा, ‘इस संवेदनशील मुद्दे पर हमारी बातचीत पूरी नहीं हुई है इसलिए हमारा शिष्टमंडल दूसरी बार राज्यपाल से मुलाकात नहीं कर सका.’

उन्होंने कहा कि वह शाम सात बजे मुलाकात को रद्द करने की जानकारी देने निजी तौर पर राज भवन गये. मिश्रा ने कहा कि कटौती प्रस्ताव पर शिबू सोरेन द्वारा संप्रग के पक्ष में मतदान करने के बाद उनके बेटे हेमंत सोरेन की तरफ से माफी मांगने और समर्थन वापसी के भाजपा के फैसले पर पुनर्विचार के अनुरोध के बाद पूरी तरह विचार विमर्श जरूरी है. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें इन खबरों की जानकारी नहीं है कि झामुमो ने भाजपा को एक दूसरा पत्र भेजा है.

Advertisement

राज भवन के सूत्रों ने कहा कि राज भवन ने भाजपा नेताओं से कहा है कि यदि तीसरी बार राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा जाता है तो उसे निरस्त नहीं किया जाना चाहिए. इससे पहले दिन में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने नयी दिल्ली में कहा कि पार्टी के विधायक राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और झामुमो नीत सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला उन्हें बताएंगे.

Advertisement
Advertisement