राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को बीजेपी पर अपने वार की धार और तेज कर दी. आरजेडी अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर आग लग गई है.' उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी में 'वन मैन शो' चल रहा है.
पटना में बीजेपी को 'तानाशाह पार्टी' बताते हुए कहा कि बीजेपी में वन मैन शो चल रहा है. इसकी पुष्टि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी की है.
लालू ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों का भला करने के बदले 'योग की नौटंकी' कर रही है.
एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की पार्टी की मांग पर लालू ने यह नहीं कहा कि यह एनडीए का अंदरूनी मामला है, बल्कि कहा, 'उपेंद्र अच्छा लड़का है. उसमें मुख्यमंत्री बनने की योग्यता है. मुख्यमंत्री बनने के लिए अगर कह रहा है तो इसमें गलत क्या है?'
उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष रामविलास पासवान की भी तारीफ करते हुए कहा कि पासवान स्वाभिमानी व्यक्ति हैं, परंतु इनकी राजग में चलती नहीं है.
पूर्व रेल मंत्री ने कहा, 'आरजेडी-जदयू गठबंधन अटूट है, अब हम लोग मिलकर बिहार को 'नंबर वन' राज्य बनाएंगे.'
- इनपुट IANS