इशरत जहां मामले में घिरे पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बचाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उतर आई हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी चिदंबरम के साथ है.
'आज तक' से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमने इस मामले में पहले ही सब साफ कर दिया है और हर मुद्दे पर उनके साथ हैं.'
उन्होंने कहा कि बीजेपी बिना वजह कांग्रेस को टारगेट कर रही है. सोनिया ने कहा, 'जब हम सत्ता में थे तब से हमें निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी के आरोपों के पीछे कोई तथ्य नहीं है. सब निराधार है.'