'योग शरीर को स्वस्थ रखने की प्रक्रिया है और योग दिवस मनाना जनता में योग के प्रति जागरूकता तक सीमित रखना ठीक है, लेकिन बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग दिवस की आड़ में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए दिखावा कर रहे हैं.' ये कहना है छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का.
जोगी ने बुधवार को कहा, 'योग आदिकाल से देश में प्रचलित है, जिसे योग-दिवस का रूप देकर बीजेपी सरकार स्वार्थ सिद्धि का प्रयास कर रही है. यह देश की जनता के गले नहीं उतर रहा है. योग सही है, परन्तु योग की दुकानदारी जो बीजेपी करने जा रही है वह गलत है.'
जोगी ने कहा कि योग को ऐच्छिक रखा जाय, थोपा न जाए.
इनपुट: IANS