बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से शुक्रवार तक संसद में मौजूद रहने को कहा है. मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इसके बाद पार्टी ने राज्यसभा और लोकसभा के अपने सभी सासंदों से शुक्रवार तक मौजूद रहने का व्हिप जारी किया.
Delhi: PM Narendra Modi arrives for BJP Parliamentary meeting pic.twitter.com/DqD7eCQ2NT
— ANI (@ANI_news) April 26, 2016
माना जा रहा है कि सरकार इन दौरान लंबित पड़े तमाम विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी. इसी के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों में अपने सदस्यों को मौजूद रहने का व्हिप जारी किया गया है.
इससे पहले, सोमवार को संसद में बजट सत्र शुरू होते ही दोनों सदनों में उत्तराखंड के मुद्दे पर हंगामा हुआ. लोकसभा में कांग्रेस सांसद वेल में पहुंच गए तो विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे स्पीकर के पास जाकर बैठ गए. जबकि गृह मंत्री ने राज्य के हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार का उत्तराखंड मामले से कोई लेना-देना नहीं है. वहां की जो भी स्थिति है वह कांग्रेस की आंतरिक समस्या की वजह से हैं. लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन को तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
PM मोदी ने की सहयोग की अपील
इससे पहले सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से सहयोग की अपील की है. प्रधानमंत्री ने सदन में जाने से पहले मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा है कि इस सत्र में भी अच्छे फैसले लिए जाएंगे. जैसा कि पिछले सत्र में हुआ.'
उन्होंने कहा कि विपक्ष से सहयोग की उम्मीद की जा रही है. वह सदन को चलाने में मदद करेंगे और उत्साहपूर्ण चर्चा करते हुए सत्र को आगे बढ़ाएंगे.