scorecardresearch
 

बीजेपी ने जारी किया व्हिप, पार्टी के सभी सांसदों से शुक्रवार तक संसद में मौजूद रहने को कहा

बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से शुक्रवार तक संसद में मौजूद रहने को कहा है. मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इसके बाद पार्टी ने राज्यसभा और लोकसभा के अपने सभी सासंदों से शुक्रवार तक मौजूद रहने का व्हिप जारी किया.

Advertisement
X
बीजेपी ने जारी किया व्हिप
बीजेपी ने जारी किया व्हिप

Advertisement

बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से शुक्रवार तक संसद में मौजूद रहने को कहा है. मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इसके बाद पार्टी ने राज्यसभा और लोकसभा के अपने सभी सासंदों से शुक्रवार तक मौजूद रहने का व्हिप जारी किया.

माना जा रहा है कि सरकार इन दौरान लंबित पड़े तमाम विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी. इसी के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों में अपने सदस्यों को मौजूद रहने का व्हिप जारी किया गया है.

इससे पहले, सोमवार को संसद में बजट सत्र शुरू होते ही दोनों सदनों में उत्तराखंड के मुद्दे पर हंगामा हुआ. लोकसभा में कांग्रेस सांसद वेल में पहुंच गए तो विपक्ष के नेता मल्ल‍िकार्जुन खड़गे स्पीकर के पास जाकर बैठ गए. जबकि गृह मंत्री ने राज्य के हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार का उत्तराखंड मामले से कोई लेना-देना नहीं है. वहां की जो भी स्थिति है वह कांग्रेस की आंतरिक समस्या की वजह से हैं. लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन को तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

PM मोदी ने की सहयोग की अपील
इससे पहले  सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से सहयोग की अपील की है. प्रधानमंत्री ने सदन में जाने से पहले मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा है कि इस सत्र में भी अच्छे फैसले लिए जाएंगे. जैसा कि पिछले सत्र में हुआ.'

उन्होंने कहा कि विपक्ष से सहयोग की उम्मीद की जा रही है. वह सदन को चलाने में मदद करेंगे और उत्साहपूर्ण चर्चा करते हुए सत्र को आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement
Advertisement